वाराणसीः श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में रविवार को भक्तिमय माहौल देखने को मिला. यहां 501 महिलाओं ने एक साथ शिव महिम्न स्तोत्र का पाठ कर संपूर्ण परिसर को शिवमय बना दिया. चौक स्थित मंदिर के शिवार्चनम मंच से उठी स्तोत्र ध्वनि पूरे वातावरण में गूंजती रही.
धर्म, संस्कृति और नारी शक्ति का दिखा अद्भुत संगम
इस आयोजन का उद्देश्य श्रद्धालु महिलाओं को एक मंच पर लाकर भगवान शिव की महिमा का गुणगान और राष्ट्र कल्याण की कामना करना था. सभी महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में श्रद्धा, भक्ति और अनुशासन के साथ शामिल हुईं. यह कार्यक्रम धर्म, संस्कृति और नारी शक्ति के अद्भुत संगम का प्रतीक बन गया.
इस अवसर पर श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र, एबीवीपी काशी प्रांत के संगठन मंत्री अभिलाष, केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षण संस्थान की कुलसचिव डा. सुनीता चंद्रा, बीएचयू की कार्यकारी परिषद सदस्य प्रो. श्वेता प्रसाद, डा. राधिका, डा. भारती मिश्रा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन सुगंधा ने किया, जबकि अध्यक्षता विश्वमांगल्य सभा काशी प्रांत की अध्यक्ष आनंद प्रभा ने की