चंदौली : जिले की पुलिस अब अपनी ही कुर्सी की तलाश करेगी क्योंकि जिस कुर्सी पर बैठकर पुलिसवाले ड्यूटी कर रहे थे उसे ही चोरों ने चुरा लिया है. मामला धानापुर इलाके का है जहां एक दुकानदार से उधार मांगकर उस पर बैठकर दो पुलिसकर्मी रात में ड्यूटी कर रहे थे. चोरी की यह अजीबो-गरीब घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है.
दरअसल, धानापुर चौराहे पर फल की दुकान लगाने वाले अखिलेश नामक शख्स रात में दुकान बंद करके घर जा रहे थे. इलाके में रात में ड्यूटी दे रहे दो पुलिसवालों ने उनसे बैठने के लिए कुर्सी मांग ली और उस पर बैठकर ड्यूटी देने लगे. कुछ देर बाद पुलिसकर्मी वहां से चले गए जिसके बाद ई-रिक्शा सवार कुछ चोर पहुंचे और वहां रखी हुई कुर्सियों को लेकर नौ-दो-ग्यारह हो गए.
Also Read :रामनगर को मिलेगा शुद्ध पेयजल का तोहफ़ा, बिछेगी पाइपलाइन
चोरी की यह अजीब वारदात वहां पास में ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. वीडियो में साफ दिख रहा है कि ई-रिक्शा में सवार करीब 3 शख्स में से दो नीचे उतरते हैं और बारी-बारी से वहां रखी हुई कुर्सियां लेकर ई-रिक्शा में रखकर फरार हो जाते हैं. बहरहाल, पुलिस ने कुर्सी चोरों की तलाश शुरू कर दी है.