
वाराणसी: रोहनिया थाना क्षेत्र के अखरी अवलेशपुर में एक मकान में बुधवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. यहां काम करने वाले 29 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है जबकि इस जालसाजी के कारखाने के दो मास्टरमाइंड फरार हैं. पुलिस दोनों मास्टरमाइंड को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है.
पुलिस के मुताबिक, इस कॉल सेंटर के जरिए लोगों के साथ साइबर धोखाधड़ी की जा रही थी. शहर के रहने वाले दो मैनेजर (मास्टरमाइंड) इसे संचालित करा रहे थे. नार्थ ईस्ट, कोलकाता समेत वाराणसी के कई युवाओं से यह काम कराया जा रहा था. पुलिस के मुताबिक, हिरासत में लिए गए सभी आरोपी कॉलिंग स्टाफ हैं और फरार दोनों मैनेजर इन्हें टास्क देते थे. मैनेजर इन लोगों को विवरण और डेटा भी उपलब्ध कराते थे और किसे कब कॉल करना है इसकी जानकारी भी दोनों मुहैया कराते थे.
पकड़े गए आरोपियों के पास से कई कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल बरामद किए गए हैं. इस कॉल सेंटर से लोगों को फोन कर शेयर बाजार में निवेश, पर्सनल लोन और पार्सल के नाम पर धोखाधड़ी की जाती थी. इस फर्जी कॉल सेंटर को संचालित कराने वाले फरार दोनों मैनेजरों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं.




