वाराणसी: बाबा विश्वनाथ के धाम में मंगलवार देर रात एक अद्भुत नज़ारा देखने को मिला. काशी विश्वनाथ मंदिर के शिखर पर अचानक एक सफेद उल्लू दिखाई दिया. मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं ने जैसे ही इस दुर्लभ पक्षी को देखा, तुरंत इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी. श्रद्धालुओं इस सफेद उल्लू को मंदिर के शिखर पर देख शुभ संकेत मान रहे हैं. इस दौरान कुछ श्रद्धालुओं ने मोबाइल फोन से तस्वीरें और वीडियो भी बनाए, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.
धार्मिक मान्यताओं से जोड़कर देख रहे लोग
हिंदू मान्यताओं के अनुसार, उल्लू मां लक्ष्मी का वाहन है और विशेषकर सफेद उल्लू का दर्शन अत्यंत शुभ माना जाता है. श्रद्धालुओं का कहना है कि बाबा विश्वनाथ के धाम पर सफेद उल्लू का बैठना सुख–समृद्धि और शुभ शगुन का प्रतीक है.
जानकारी का स्रोत
यह घटना मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से सामने आई. स्थानीय लोगों ने ही बताया कि मंगलवार रात शिखर पर सफेद उल्लू दिखाई दिया था. उसके बाद से सोशल मिडिया पर इसका विडियो तेजी से वायरल हो रहा है.