Sunday, 23 November 2025

भीख मांगने वाली महिला बनी लाखों की मालकिन, दंग रह गए लोग

भीख मांगने वाली महिला बनी लाखों की मालकिन,  दंग रह गए लोग
Oct 25, 2025, 11:26 AM
|
Posted By Gaandiv

उत्तराखड़: उत्तराखंड के रुड़की से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जिसने हर किसी के होश उड़ा दिये हैं. जी हां, पिछले 12 सालों से भीख मांगने वाली विक्षिप्त महिला के पास से लाखों रुपये मिले हैं. जिसके चलते आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया है. सड़को पर गुजर-बसर करने वाले भिखारियों को राह चलते कोई भी दो चार रूपये जरूर दे ही देता हैं. यही भिखारी गली-मोहल्ले चौराहे से लेकर बस और ट्रेनों में भी भीख मांगकर अपना जीवन यापन करते हैं, इसी के चलते हम इन्हें गरीब और लाचार समझते हैं.


file img


नोटों की गिनती ने लोगों के छुड़ाए पसीने


लेकिन भीख मांगकर यहीं भिखारी इतने पैसे इक्ट्ठा कर लेते हैं कि इनके पास से कभी छुट्टे पैसे तक लेने भी पड़ जाते हैं. मगर जब आपको ये पता चले कि एक भीख मांगने वाला करोड़पति है तो आपके पैरों तले जमीं खिसक जाएगी. जी हां, ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला उत्तराखंड के रुड़की जिले से सामने आया है. यहां एक विक्षिप्त महिला के पास से लाखों रुपये बरामद हुए हैं. बरामद हुए इन रुपयों की गिनती करने में स्थानीय लोगों के पसीने छूट गए, लेकिन इन रूपयों की गिनती खत्म होने का नाम नहीं ले रही है.


file img


जाने कहा का है ये मामला


बता दें, ये मामला बीते शुक्रवार रुड़की के मोहल्ला पठानपुरा का है. जहां एक विक्षिप्त महिला पिछले 12 सालों से एक मकान के बाहर बैठकर भीख मांगती है. लेकिन जब स्थानीय लोगों ने महिला को वहां से भगाने की कोशिश की, तो उसके पास रखे दो गट्ठर में सिक्के और नोट मिले. जिसे देख वहां मौजूद हर किसी के होश उड़ गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए स्थानीय लोगों से पूछताछ करनी शुरु कर दी. पुलिस की इस पूछताछ में पता चला कि अब तक करीब 1 लाख रुपयों की गिनती हो चुकी है, उसके बाद भी काफी रकम बाकी है. वहीं पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भीख मांगने वाली महिला की खराब हालत को देख उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है. इसी के साथ ही पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई हैं.


file img


ALSO READ : एआई तकनीक से एमएसएमई को मिलेगी गति, व्यवसाय में आएगी तेजी


जाने लाखों रूपयों का क्या हुआ


वहीं पुलिस का कहना है कि, लाखों रूपये बरामद होता देख लोग ये विश्वास नहीं कर पा रहे है कि जिसे हर रोज सिर्फ 1 या दो रूपये देते थे, एक दिन वहीं भीख मांगने वाली महिला लाखों की मालकिन बन बैठेगी. हालांकि, लाखों रूपयों को कब्जे में लेते हुए पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.