वाराणसी: दालमंडी इलाके में चौड़ीकरण के काम के साथ ही प्रशासन अब पुराने बकाया हाउस टैक्स की वसूली पर भी जोर दे रहा है . नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि यह कदम सरकारी खजाने को मजबूत करने और टैक्स चोरी रोकने की दिशा में उठाया गया है .
विशेषज्ञों का कहना है कि इससे नगर निगम के विकास कार्यों में तेजी आएगी, लेकिन आम जनता के लिए यह कदम वित्तीय दबाव भी ला सकता है . कई परिवारों को पुराने बकाया टैक्स चुकाने के लिए अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ सकता है .
Also read : राधा अष्टमी महामहोत्सव का भव्य आयोजन 30 से, होंगे कई सांस्कृतिक...
प्रशासन का यह कदम साफ संकेत देता है कि अब शहर में टैक्स भुगतान को लेकर कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी . आम नागरिकों से अनुरोध है कि वे अपने बकाया टैक्स समय पर चुका कर किसी परेशानी से बचें .
वाराणसी : कंदवा क्षेत्र के आरआर पैलेस में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में रोहनियां के विधायक डॉ. सुनील पटेल और एमएलसी व भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने 37 विकास कार्यों का शिलान्यास किया . इन कार्यों पर लगभग 10 करोड़ 15 लाख रुपये की लागत आएगी, जिसे जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के माध्यम से पूरा किया जाएगा
कार्यक्रम में जिन परियोजनाओं की नींव रखी गई, उनमें मुख्य रूप से रूपविहार कॉलोनी पटेल बस्ती के पीछे सड़क निर्माण, सीसी रोड, अलवलपुर पंचायत भवन के पास नाली निर्माण, सीरगोवर्धन के रविदास मंदिर परिसर में भव्य गेट और अन्य आधारभूत सुविधाएं शामिल हैं .
Also read : जमीनी विवाद से तंग आकर बुजुर्ग ने तहसील परिसर में लगाई आग, हाल...
इस अवसर पर अपना दल एस के क्षेत्रीय मंत्री नरेंद्र पटेल, राष्ट्रीय सचिव अजीत पटेल, जिलाध्यक्ष रंजीत पटेल, युवा मंच अध्यक्ष मानव सिंह, जयप्रकाश पटेल, विनोद केसरी सहित कई कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे. सभी ने विकास कार्यों को क्षेत्र की बड़ी उपलब्धि बताया .