वाराणसी : चौबेपुर थाना क्षेत्र के बराई गांव की चौहान बस्ती में गुरुवार की रात बड़ा हादसा हो गया. गांव के एक पक्के मकान का बारजा अचानक गिर गया, जिसकी चपेट में आकर 92 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हो गई, जबकि उनकी दो पोतियां गंभीर रूप से घायल हो गईं.
गांव निवासी दुबराजी देवी (92 वर्ष), पत्नी रामनाथ चौहान रात खाना खाने के बाद घर के बाहर चारपाई पर बैठी थीं. उनके पास ही उनकी पोतियां सोनम (23 वर्ष) और प्रिया (18 वर्ष), पुत्री सतीश चौहान भी दूसरी चारपाई पर बैठी थीं. दोनों बहनें दादी को कमरे के अंदर ले जाने की तैयारी कर रही थीं कि तभी रात करीब दस बजे मकान का पुराना बारजा भरभरा कर गिर पड़ा.
Also Read :संसद की दीवार फांदने वाले युवक का पूर्वांचल से कनेक्शकन: परिवार में कोहराम
अचानक हुए इस हादसे में तीनों मलबे के नीचे दब गईं. घर के लोग और आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर दौड़े और किसी तरह मलबा हटाकर घायलों को बाहर निकाला .गंभीर रूप से घायल दुबराजी देवी को परिजन पं. दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह उनकी मौत हो गई.
इधर, घायल दोनों बहनों को भोजूबीर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सोनम के सिर पर चोट है, जबकि प्रिया का पैर फैक्चर हो गया है. डॉक्टरों की देखरेख में दोनों का इलाज जारी है.
वृद्धा की मौत की खबर जैसे ही गांव में पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया.गांव के लोग दुखी हैं और हादसे की वजह मकान का जर्जर होना बताया जा रहा है.ग्रामीणों का कहना है कि अगर बारजा की मरम्मत समय रहते की जाती तो शायद यह दुर्घटना टल सकती थी.