संसद भवन की सुरक्षा में शुक्रवार को बड़ी सेंधमारी का प्रयास करने वाले का कनेक्शन यूपी के भदोही जिले से है. संसद की दीवार फांदकर अंदर घुसने की कोशिश कर रहे इस युवक को सुरक्षा बलों ने समय रहते पकड़ लिया था. इस घटना ने राजनीतिक गलियारों से लेकर सुरक्षा एजेंसियों तक हलचल मचा दी है.
कौन है संसद की दीवार फांदने वाला युवक?
गिरफ्तार युवक का नाम रामा बिंद (20 वर्ष) है. वह उत्तर प्रदेश के भदोही के कोइरौना थाना अंतर्गत सूर्यभानपुर गांव का रहने वाला है. रामा बिंद, शिव कुमार बिंद का बेटा है और चार भाइयों में दूसरे नंबर पर है. उसके बड़े भाई उमेश का हाल ही में ऑपरेशन हुआ है, जबकि दो छोटे भाई कृष्ण (10) और कन्हैया (8) अभी पढ़ाई कर रहे हैं.
परिवार की स्थिति और सदमे की खबर
रामा की पत्नी ने अभी 12 दिन पहले एक बच्ची को जन्म दिया है. घर पर खुशियों का माहौल था, लेकिन जैसे ही परिजनों को दिल्ली से फोन पर यह खबर मिली कि रामा संसद भवन की दीवार फांदने के आरोप में गिरफ्तार हो गया है, परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. पिता शिव कुमार का कहना है कि उनका बेटा बेहद सीधा-साधा है. वह ऐसा दुस्साहस कर ही नहीं सकता. मां समला देवी की मानसिक स्थिति पहले से ही कमजोर है, ऐसे में यह खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया.
दिल्ली जाने की वजह
जानकारी के अनुसार, रामा बिंद करीब नौ महीने पहले सूरत काम करने गया था. 18 दिसंबर को वह घर लौटने के लिए निकला था. तभी से उसका स्पष्ट पता नहीं था . पांच दिन पहले ही उसने फोन पर परिवार से बात की थी और पत्नी व बच्चे का हालचाल लिया था.
पुलिस की जांच और सुरक्षा एजेंसियों की सक्रियता
दिल्ली पुलिस ने संसद भवन की दीवार फांदने वाले युवक को गरुड़ द्वार के पास से हिरासत में लिया. उसी दौरान एक अन्य युवक भी गेट के पास घूमता मिला, जिसे शक के आधार पर गिरफ्तार किया गया. दोनों से लगातार पूछताछ चल रही है. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर रामा बिंद संसद भवन तक कैसे पहुंचा, उसके पीछे कोई साजिश है या फिर वह मानसिक दबाव या किसी भ्रम की स्थिति में वहां गया. जांच में पता चला कि रामा 18 दिसंबर को घर से निकला था. फिलहाल, इस पूरे मामले की जांच दिल्ली पुलिस के स्तर पर जारी है.
बड़ा सवाल: सुरक्षा चूक या व्यक्तिगत गलती?
यह घटना संसद भवन जैसी हाई सिक्योरिटी जगह की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है. अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि युवक का मकसद क्या था. क्या यह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा था या फिर युवक की मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण यह घटना घटी?
फिलहाल, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले की तह तक जाने में जुटी हुई हैं, जबकि घर पर रामा बिंद के परिजन उसकी सकुशल वापसी की गुहार लगा रहे हैं.