
वाराणसी: मंडलायुक्त ने प्रधानमंत्री मोदी समेत मारीशस के प्रधानमंत्री नवीन राम गुलाम के आगमन के प्रस्तावित रूटों पर विद्युत खम्भों पर लटके सभी नेट एवं डिश के तारों को काटकर हटाने का निर्देश नगर निगम एवं विद्युत विभाग को दिया है. इसके लिए उन्होंने सघन अभियान चलाने का निर्देश दिया. इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग, जल कल विभाग, नगर निगम व विद्युत विभाग को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के जाने वाले मार्गों से अतिक्रमण हटाने के साथ ही सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.
काशी में तैयारियां जोरो-शोरो से
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर काशी में तैयारियां जोरो-शोरो से की जा रही है. टूटी फूटी सड़कों को दुरुस्त करने के साथ ही डिवाइडरों पर रंग-रोगन के साथ कई मार्गों को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया जा रहा है. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक तैयारियां भी तेज कर दी गई हैं. प्रस्तावित आगमन को लेकर मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने सभी विभागों के साथ बैठक की.

स्वागत की तैयारी
कमिश्नर एस. राज लिंगम ने बैठक में कहा कि मारीशस के प्रधानमंत्री और पीएम नरेंद्र मोदी के वाराणसी में होने वाले आयोजन और द्विपक्षीय वार्ता को लेकर प्रशासन अलर्ट है. स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर सांस्कृतिक पृष्ठभूमि तैयार की जा रही है. बता दें कि मॉरीशस के प्रधानमंत्री अपने काशी दौरे के दौरान श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव का पूजन अर्चन करेंगे. इसके साथ ही शाम को होने वाली गंगा आरती में भी शामिल होंगे.





