
Asia Cup 2025: भारतीय टीम पहले ही एशिया कप में सुपर 4 में जगह बना चुकी है, लेकिन इन सब के बावजूद आज भारत ओमान के खिलाफ मैदान में उतरेगा. भारतीय टीम की कोशिश जीत की हैट्रिक लगाते हुए अगले दौर में पहुंचने की होगी. भारत ने टी20 फॉर्मेट में अब तक कभी ओमान के खिलाफ कोई मैच नहीं खेला है, लेकिन टीम इंडिया के आंकड़ों पर नजर डालें, तो उसके सामने ओमान की टीम बेहद कमजोर नजर आती है.
बता दें कि भारत अभी पॉइंट टेबल में अपने ग्रुप में टॉप पर है. UAE के खिलाफ शानदार जीत का आगाज करते हुए भारत ने मैच 9 विकेट से जीता था. वहीँ, भारत ने अपना दूसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ जीता था अब उसकी नजर लगातार तीसरी जीत पर है.

बता दें कि इधर भारत की तरफ से टीम के टॉप बल्लेबाजों पर नजर होगी क्योंकि, मुख्य रूप से अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और शुभमन गिल से टीम को उम्मीद है वहीँ, गेंदबाजी में बुमराह , कुलदीप और हार्दिक पर सबकी निगाहें हैं.
बता दें कि अबू धाबी की बात करें तो यहाँ की पिच धीमी रहती है जिसके चलते यहाँ पर स्पिनर्स को मदद मिलती है. शुरुआती ओवर्स में तेज गेंदबाजों को स्विंग मिल सकती है, उसके बाद पिच बल्लेबाजी के लिए आसान हो सकती है.
भारत की संभावित प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा.
ओमान की टीम: आमिर कलीम, जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), वसीम अली, हसनैन शाह, शाह फैसल, जितेन रामानंदी, आर्यन बिष्ट, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, मोहम्मद नदीम, सुफियान महमूद, करण सोनावले, आशीष ओडेदरा, मोहम्मद इमरान, जिक्रिया इस्लाम, नदीम खान, सुफियान यूसुफ.




