RSS: अमेरिका ने भारत पर 50 फीसद टैरिफ लगाने का एलान किया है लेकिन अभी भारत पर 25 फीसद टैरिफ लागू है और अतिरिक्त 25 फीसद टैरिफ 27 अगस्त से लागू होगा. जिसको लेकर भारत ने अमेरिका से अप्पति दर्ज कराई थी. अमेरिका ने अपने इस फैसले को न तो वापस लिया है और न वापस लेने की बात कही है. इस पूरे मामले पर RSS एक बड़ी बैठक करने जा रहा है जो देश की राजधानी दिल्ली में 19 और 20 अगस्त को आयोजित की जाएगी.
बता दें कि, RSS अब टैरिफ विवाद को लेकर अब दिल्ली मे एक बड़ी बैठक करने जा रहा है. यह बैठक दिल्ली में 9 और 20 अगस्त को आयोजित की जाएगी. RSS पदाधिकारियों की दिल्ली में आकस्मिक बड़ी बैठक बुलाई गई है. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के नेतृत्व में होने वाली इस बैठक में संघ के सभी शीर्षस्थ अधिकारी शामिल रहेंगे.
संघ के अनुसांगिक संगठन लघु उद्योग भारती, सहकार भरती, स्वदेशी जागरण मंच, भारतीय मजदूर संघ, किसान संघ सरीखे संघ के सहयोगी संगठनों के प्रमुख लोग बैठक में शामिल होंगे. बैठक में बीजेपी और केंद्र सरकार के भी कुछ प्रमुख लोग उपस्थित रह सकते हैं. विशेष परिस्थितियों को छोड़कर सामान्य परिस्थिति में संघ के आर्थिक समूह की बैठक में सरसंघचालक, सरकार्यवाह सरीखे ऊंच अधिकारी शामिल नहीं होते हैं.
अमेरिका के टैरिफ पर संघ ने पिछले दिनों निशाना साधते हुए कहा कि स्वतंत्रता और लोकतंत्र के मसीहा होने का दिखावा करते हुए अमेरिका विश्व में आतंकवाद और तानाशाही को बढ़ावा दे रहा है. व्यापार युद्ध और टैरिफ संप्रभुता में हस्तक्षेप और उसे कमजोर करने के नए हथियार बन गए हैं.अल्पकालिक राजनीतिक लाभ के लिए भारत के भीतर कुछ लोग नव-औपनिवेशकों के एजेंट के रूप में कार्य कर रहे हैं.