
वाराणसीः बिहार इलेक्शन की जारी सरगर्मी में बनारस की मुस्लिम महिलाएं भाजपा की तरफ से प्रचार कर तीन तलाक के कानून से मिली सुरक्षा के बारे में वहां की मुसिलम महिलाओं को जागरूक करेंगी. इसके लिए बनारस से मुस्लिम महिला फाउंडेशन की एक टीम बिहार के उन इलाकों में जाएंगी जो मुसिलम बाहुल्य क्षेत्र है. टीम में 30 से 35 महिलाएं शामिल होंगी.
बताया गया कि बिहार चुनाव में जैसे-जैसे मतदान का समय नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे सभी पार्टियां चुनावी दंगल में हुंकार भर रही हैं. इसी कड़ी में बीजेपी अपना मुस्लिम कार्ड भी बिहार में उतारने जा रही है. बिहार चुनाव में ये मुस्लिम महिलाएं प्रचार करने जा रही है. अलग-अलग गुटों में यह पश्चिम बिहार की तरफ़ रवाना होंगी .

मुस्लिमों महिलाओं को भाजपा से मिले लाभ के बारे में देंगी जानकारी
जानकारी दी गई कि वाराणसी से सटे पश्चिम बिहार में जहां-जहां मुस्लिम बस्ती हैं वहां बनारस की महिलाएं वहां की महिलाओं को मुस्लिमों को मिलने वाले लाभ के बारे में बताएंगी. इसमें मुख्य मुद्दा तीन तलाक का होगा , तीन तलाक से महिलाएं कितना सुरक्षित हुई हैं उसे यह बिहार की मुस्लिम महिलाओं के सामने रखेंगी और उसका लाभ बतायेंगी. 30 से 35 की संख्या में यह मुस्लिम महिलाएं अपनी टीम तैयार की हैं जो अलग-अलग दिनों में बिहार जाकर प्रचार करेंगी .

राशन से लेकर आयुष्मान कार्ड तक का हुआ है फायदा
बनारस से बिहार जा रहीं इन मुस्लिम महिलाओं का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कारण हमे राशन से लेकर आयुष्मान कार्ड तक का फायदा हुआ है . सबसे बड़ा फायदा हम मुस्लिम महिलाओं को सुरक्षा का हुआ है. तीन तलाक के मुद्दे ने हमे सुरक्षित किया है . ऐसे में हम इन्हीं बातों को वहां की महिलाओं के सामने रखेंगी और उन्हें यह जानकारी देंगे कि बीजेपी की सरकार से उनको कितना फ़ायदा है.
ये मुस्लिम महिलाएं बनारस की घनी मुस्लिम आबादी की रहने वाली हैं , बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा से जुड़ी हुई हैं , भले ही इन महिलाओं के पास संगठन का कोई बड़ा पद नहीं है लेकिन यह महिलाएं ख़ुद आगे बढ़कर बीजेपी के तरफ़ यह यह मोर्चा ले रही हैं ताकि मुस्लिम समुदाय के महिलाओं का वोट बीजेपी को मिल सके




