अचानक छाए बादल और हुई हल्की बारिश
हालांकि, दोपहर बाद मौसम में अचानक बदलाव आया. लगभग तीन बजे आसमान में गहरे बादल उमड़ने लगे. कुछ ही देर में शहर के कई हिस्सों में हल्की बारिश शुरू हो गई. शाम पांच बजे तक जगतगंज, लहुराबीर, गिरजाघर जैसे इलाकों में बूंदाबांदी हुई. इसी तरह मिर्जामुराद और रामेश्वर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी बादलों ने हल्की बारिश बरसाई.इस बारिश से तापमान में कोई खास गिरावट तो नहीं आई, लेकिन उमस से थोड़ी देर के लिए राहत जरूर मिली.
5.4 मिमी दर्ज हुई बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि रविवार को वाराणसी में कुल 5.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.3 डिग्री ज्यादा है.वहीं, न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.3 डिग्री अधिक है.
लखनऊ स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि इस समय कोई सक्रिय मौसम तंत्र उत्तर प्रदेश में प्रभावी नहीं है. पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव क्षेत्र भी कमजोर हो गया है. इसके चलते मानसून की द्रोणिका (Monsoon Trough) अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर खिसक गई है. यही वजह है कि अगले 3–4 दिनों तक वाराणसी सहित पूरे पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना नहीं है.उन्होंने कहा कि इस दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी जरूर हो सकती है, लेकिन जोरदार बारिश के आसार फिलहाल नजर नहीं आ रहे.
किसानों की चिंता बरकरार
तेज बारिश की कमी से किसानों की चिंता भी बढ़ रही है. अगस्त के मध्य तक धान की फसल को भरपूर पानी की जरूरत होती है, लेकिन इस बार लगातार सूखे जैसे हालात बनते जा रहे हैं. हल्की बारिश से खेतों में नमी तो मिल जाती है, लेकिन फसल की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा. किसान उम्मीद लगाए बैठे हैं कि जल्द ही मानसून सक्रिय होगा और अच्छी बारिश होगी.
Also Read:नगर निगम पालतू कुत्तों के लेकर गंभीर, महज 253 का रजिस्ट्रेशन
आगे क्या?
मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है, लेकिन फिलहाल जोरदार बारिश की संभावना नहीं है.वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों में अगले कुछ दिन इसी तरह बूंदाबांदी और बादलों की आवाजाही का दौर चलता रहेगा.