
वाराणसी (काशी) में इन दिनों मॉनसून की रफ्तार थम-सी गई है. पिछले तीन दिनों से बारिश नदारद है और भादो के महीने में लोग तपती धूप से परेशान हो रहे हैं. हालात ऐसे हैं कि ज्येष्ठ जैसी गर्मी का अहसास हो रहा है. तापमान भी लगातार चढ़ रहा है और अधिकतम पारा 33 डिग्री सेल्सियस के पार जा पहुंचा है.

मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार अभी उत्तर प्रदेश में कहीं धूप तो कहीं हल्की बारिश का सिलसिला देखने को मिलेगा. वाराणसी में आज सुबह से धूप तेज़ है, हालांकि दोपहर या शाम तक गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है. विभाग का कहना है कि अगले हफ्ते से मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है.
आने वाले दिनों का तापमान
सोमवार: अधिकतम तापमान 35.1°C, न्यूनतम 27.5°C
मंगलवार: अधिकतम 33.8°C
बुधवार: अधिकतम 35.1°C
गुरुवार: अधिकतम 34.5°C
शुक्रवार: अधिकतम 31.2°C
शनिवार: अधिकतम 31.4°C
इस समय काशी में मौसम की यह करवट लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर रही है. उमस और धूप से लोग बेहाल हैं, जबकि बारिश का इंतजार अभी बाकी है.





