
वाराणसीः जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पीयूष मोर्डिया ने कहा कि अपनी गलतियों से सीखना महत्वयपूर्ण है. हर व्यक्ति अलग तरह से प्रतिभाशाली होता है. यदि आपको पढ़ने में शांति मिलती है, तो पढ़ो अगर आपका जुनून किसी और क्षेत्र में है, तो निडर होकर उसका अनुसरण करो. दूसरों को गिराने के बजाय, एक-दूसरे का हाथ थामकर आगे बढ़ो. हमारी मंज़िलें भले एक जैसी हों, पर यात्राएं सबकी अलग होती हैं. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि समय सबसे बड़ी पूंजी है. खरगोश और कछुए की प्रसिद्ध कथा का उफदाहरण देते हुए कहा कि धीरे-धीरे और स्थिर चलने की बजाए अब तेज, निडर होकर और निरंतर आगे बढ़ना ज़रूरी है. एडीजी मोर्डिया स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज (एसएमएस) के 31वें स्थापना दिवस समारोह आधारशिला – 2025 में मुख्य अतिथि पद से बोल रहे थे. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि समय सबसे बड़ी पूंजी है. इसका समझदारी से उपयोग करें. ध्यान भटकाने वाली चीज़ों से दूर रहें और अपने उद्देश्य पर केंद्रित रहें.

शैक्षणिक उत्कृष्टता और सामाजिक योगदान की सराहना
वहीं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित प्रो. एस के सिंह, पूर्व कुलपति, एल. एन. मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा ने अपने उद्बोधन में संस्थान की शैक्षणिक उत्कृष्टता और सामाजिक योगदान की सराहना की. उन्होंने कहा कि यदि कोई यह देखना चाहता है कि परंपरा और आधुनिकता कैसे एक साथ आगे बढ़ सकते हैं, तो एसएमएस वाराणसी इसका उत्कृष्ट उदाहरण है. इस अवसर पर निदेशक प्रो. पी एन झा ने पिछले तीन दशकों में एसएमएस वाराणसी की उल्लेखनीय यात्रा के लिए आभार और गर्व व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि संस्थान की सफलता की कहानी हमारे संकाय की प्रतिबद्धता, हमारे छात्रों के उत्साह और उन लोगों की दूरदर्शिता का प्रमाण है जिन्होंने इसकी स्थापना के बाद से इस संस्थान का मार्गदर्शन किया है. इस अवसर पर संस्था न में निरंतर 10, 15, 20, 25 और 30 वर्षों तक निरंतर सेवाएं देने के लिए शैक्षणिक - गैर शैक्षणिक व प्रबंधन से जुड़े 12 कर्मचारियों को सम्मा नित किया गया.
रंगारंग कार्यक्रमों ने अतिथियों का मोहा मन
दो दिन चलने वाले स्थापना दिवस समारोह में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित हुए.इसमें प्रतियोगी स्पर्धाएं - एकल गायन, एकल नृत्य,बिज़नेस प्लान, बिजनेस क्विज,कोडिंग कम्पटीशन, अन्त्याक्षरी, रंगोली, ऐड व पोस्टर मेकिंग प्रतिस्पर्धा का आयोजन हुआ। इन विभिन्न अंतर महाविद्यालयी प्रतिस्पर्धाओं में वाराणसी सहित पूर्वांचल के 20 से अधिक शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर अतिथियों का मन मोह लिया. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विद्यार्थियों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित स्किट रहा। जिसमें विगत अप्रैल महीने में कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी घटना को लेकर विद्यार्थियों ने एक भावपूर्ण प्रस्तुति की.उद्घाटन सत्र का संचालन आधारशिला की संयोजक प्रो. पल्लवी पाठक ने किया. इस अवसर पर एसएमएस वाराणसी के अधिशासी सचिव डॉ. एम. पी. सिंह, निदेशक प्रो. पी. एन. झा, कुलसचिव संजय गुप्ता, प्रो. संदीप सिंह, अमितांशु पाठक सहित संस्थाॉन के समस्त अध्यापक व कर्मचारी उपस्थित रहे.




