वाराणसी के चेतगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात 23 वर्षीय दिव्यांग सफाईकर्मी की हत्या कर फेंका गया शव बरामद होने से सनसनी फैल गई. रजत का शव प्रकाश टाकीज के पास खंडेरूमुंहा भवन में मिला . उसके शरीर पर कई जगह गंभीर चोटों के निशान थे, जिससे आशंका है कि हत्या से पहले उसकी जमकर पिटाई की गई थी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज मामले की छानबीन में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार रजत जल निगम में संविदा पर सफाई का काम करता था और दाएं पैर से दिव्यांग था . सोमवार की शाम वह घर से भाई को पानी पिलाने और घूमने निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा . देर रात करीब 9:30 बजे मोहल्ले के सुजीत नाम के युवक ने उसका शव देखा और घर वालों को इसकी सूचना दी . मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव देखकर हंगामा किया. पुलिस ने आसपास की दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और घटना स्थल के पास की शराब की दुकान से सुराग मिलने की संभावना जताई . शक है कि सोमवार रात शराब के नशे में रजत के साथियों ने उसकी पिटाई कर उसकी जान ले ली .
.