
वाराणसी: अपना जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य बुधवार को बनारस में कथावचक रामभद्राचार्य के मुस्लिम महिलाओं पर दिए बयान पर टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि उन्हें संत की भाषा बोलनी चाहिए. अमर्यादित टिप्पणी करने का कोई औचित्य नहीं है. अगर मुस्लिम महिलाएं 25 बच्चे पैदा करती है तो अन्य धर्म की महिलाओं को 25 बच्चा पैदा करने से कौन रोक रहा है. रामभद्राचार्य मानसिक दिवालियापन के शिकार हो चुके हैं इसीलिए वह इस तरह की पागलपन की भाषा बोल रहे हैं.

जनहित हुंकार यात्रा लेकर पहुंचे बनारस, केंद्र संग प्रदेश सरकार को घेरा
उक्त बातें स्वामी प्रसाद ने कही जो संविधान सम्मान में जनहित हुंकार यात्रा लेकर वाराणसी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने केंद्र और प्रदेश की सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि आज देश और प्रदेश के युवा बेरोजगार हो गए हैं और 27000 स्कूल बंद होने की जगह पर हैं. जबकि योगी सरकार हर 400 मीटर पर शराब की दुकान खोल रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार हिंदू मुस्लिम का नारा देकर दोनों के बीच भाईचारे को खत्म करने की कोशिश कर रही है.

जानबूझकर गाली देकर साजिश के तहत राजनीतिक रंग देने का प्रयास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन को बिहार में अपशब्द कहे जाने पर उन्होंने कहा कि मां तो मां होती है चाहे वह किसी की भी हो. यह गलत है और हम इसकी निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि जिसने गाली दिया वह फोटो में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ दिखा है. बीजेपी के लोग ही जानबूझकर गाली देकर इसे साजिश के तहत राजनीतिक रंग देने का प्रयास कर रहे हैं. आरोपी को तुरंत FIR दर्ज कर जेल भेजा जाना चाहिए.





