
वाराणसी: निपटा लें जरूरी काम, क्योंककि सरकारी कार्यालय 19 से 26 अक्टूबर के बीच मात्र तीन दिन जबकि बैंक दो दिन ही खुलेंगे. बैंक 21 और 24 अक्टूबर को छोड़कर पूरे छह दिन बंद हैं. सरकारी विभागों और बैंकों में शनिवार यानी 18 अक्टूबर को अंतिम कार्य दिवस है. 19 को रविवार के अवकाश के बाद दीपावली की छुट्टी केवल 20 को है. 21 को कार्यालय व बैंक खुलेंगे. 22 और 23 को गोवर्धन पूजन, भैया दूज, चित्रगुप्त पूजन के लिए अवकाश रहेगा. 24 और 25 को सरकारी कार्यालय खुलेंगे फिर 26 को बंद रहेंगे.
बैंक 24 को खुलेंगे, लेकिन 25 को चौथे शनिवार के चलते बंद रहेंगे. 26 को रविवार की बंदी होगी. आवश्यक सेवाएं चालू रहेंगी. अस्पतालों की इमरजेंसी और बिजली व्यवस्था निर्बाध रूप से चलेगी. बैंकिंग एसोसिएशन के मुताबिक, बैंक में 19 अक्टूबर को रविवार, 20 को दिवाली, 22 को गोवर्धन पूजा, 23 को भाई दूज व भगवान चित्रगुप्त जयंती, 25 को महीने का चौथा शनिवार और 26 को रविवार का अवकाश रहेगा.
त्योहारी सीजन के चलते एटीएम में कैश भरने का दावा अधिकारी कर रहे हैं. बैंक बंद होने से निकासी और जमा का सारा भार एटीएम पर ही आ जाता है. एजेंसियों को त्योहारी सीजन में रकम पूरा रखने को कहा है. ताकि ग्राहकों को परेशानी न हो.




