
वाराणसी: वरुणापार क्षेत्र में रहने वाले हजारों लोगों को आज शाम से पेयजल संकट का सामना करना पड़ेगा. जलकल विभाग ने बताया है कि शुक्रवार शाम से लेकर शनिवार सुबह तक पानी की सप्लाई बाधित रहेगी.
पाइप लाइन लीकेज से सप्लाई ठप
वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर बिछी मुख्य पाइप लाइन में लीकेज हो गया है. इसे ठीक करने के लिए जलकल विभाग ने ब्लॉक लिया है. इस कारण सारनाथ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (WTP) से वरुणापार के विभिन्न इलाकों में पानी की आपूर्ति बंद रहेगी.

प्रभावित होंगे सभी वार्ड
मरम्मत कार्य के चलते वरुणापार के सभी वार्डों में नलों से पानी नहीं आएगा. शुक्रवार शाम से आपूर्ति पूरी तरह ठप हो जाएगी और शनिवार सुबह तक स्थिति सामान्य होने की संभावना है.
विभाग ने नागरिकों से की अपील
जलकल विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे पानी की बर्बादी न करें और मरम्मत कार्य पूरा होने तक जरूरत के हिसाब से ही संग्रहित पानी का इस्तेमाल करें. विभाग का कहना है कि जैसे ही पाइप लाइन की मरम्मत पूरी होगी, आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी.

लोगों में चिंता, स्टोरेज पर बढ़ा दबाव
पानी बंद होने की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग पहले से ही पानी स्टोर करने की तैयारी में जुट गए हैं. जिन घरों में स्टोरेज की सुविधा कम है, वहाँ कल से परेशानी बढ़ सकती है.





