
वाराणसी : रामनगर के टेंगरा मोड़ के पास बुधवार की सुबह तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार एक दंपती और उनकी चार माह की मासूम बच्ची की जान ले ली. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों की बॉडी डम्पर में फंस गई. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लगने से जाम की स्थिति पैदा हो गई. पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से मशक्कत के बाद तीनों शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया.

पत्नी के मायके से लौटते समय हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, मिर्जापुर जिले के नारायणपुर हरदी सैजनी गाँव निवासी ओमप्रकाश पटेल की पत्नी ममता अपनी चार माह की बच्ची अमृता के साथ अन्नकूट पर चंदौली के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के दुलहीपुर मोहम्मदपुर स्थित मायके आई थी. पूजा के बाद ओम प्रकाश परिवार सहित घर लौट रहे थे. बताया जाता है कि रामनगर की ओर से टेंगरा मोड़ की तरफ जाते समय, भीटी पुलिस चौकी से थोड़ा आगे एक रेस्टोरेंट के समीप मोड़ पर, ओमप्रकाश ने डंपर को ओवरटेक करने की कोशिश की. इस बीच पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.

डंपर के पहियों के नीचे तीनों की दर्दनाक मौत
टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दंपती और मासूम बच्ची डंपर के पहियों के नीचे आ गए और मौके पर ही तीनों की दर्दनाक मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना रामनगर पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, हादसे के बाद भागने की फिराक में जुटे डंपर चालक को लोगों ने मौके पर ही पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.पुलिस ने मृतकों की पहचान आधार कार्ड के माध्यम से की और तत्काल परिजनों को सूचना दी. हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. त्योहार की सुबह खुशियों से भरी थी, लेकिन एक पल में सब कुछ मातम में बदल गया.




