Thursday, 11 September 2025

वाराणसी में मुठभेड़ः तीन बदमाश गिरफ्तार,दो गोली से जख्मी

वाराणसी में मुठभेड़ः तीन बदमाश गिरफ्तार,दो गोली से जख्मी
Sep 11, 2025, 06:14 AM
|
Posted By Vandana Pandey



वारामसीः बड़ागांव पुलिस ने बुधवार की रात एक मुठभेड़ में तीन बदमाशों को धर दबोचा. गिरफ्त में आए दो बदमाश गोली लगने से जख्मी हुए हैं जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है. मुठभेड़ थानाक्षेत्र के कोईराजपुर अंडरपास के पास हुई. गिरफ्त में आए बदमाश हाईवे पर ट्रक चालकों संग लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे. इन बदमाशों का आपराधिक इतिहास लंबा है. पुलिस इनसे पूछताछ कर इनके अन्य साथियों को गिरफ्तार करने में जुटी है. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के कसेरुआ निवासी मोहम्मद गुफरान,मेंहरौदी निवासी दीपक सिंह और लीलापुर थाना क्षेत्र के चमरूद्दीन शुक्लान निवासी तौकीर के रूप में हुई.


r


इस तरह हुई मुठभेड़


बड़ागांव पुलिस को रात सूचना मिली कि कुछ शातिर बदमाश कोईराजपुर अंडरपास के पास सफेद रंग की कार से लूटपाट के इरादे से घूम रहे हैं. पुलिस तत्काल घेरांबदी कर मौके पर पहुंची और चेकिंग शुरू कर दी. उसी दौरान एक कार आती दिखी जिसे पुलिस ने रोका तो उसका चालक सर्विस लेन से रिंग रोड की तरफ भागने लगा. पीछा किए जाने पर भागती कार कुछ दूर आगे जाकर सड़क किनारे रखे बालू में फंसकर रुक गई. पुलिस के वहां पहुंचने पर कार से उतरे बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर समीप के खेतों में भागने लगे. उधर पुलिस ने भी मोर्चा खोल दिया और जवाबी फायरिंग की. पुलिस की गोली दो बदमाशों के पैर में गोली लगी जबकि तीसरे को घेराबंदी कर दबोच लिया गया.


ALSO READ : पीएम बनारस मेः अजय राय समेत कई कांग्रेसी व सपा नेता हिरासत में, शाम को होंगे रिहा


होंडा सिटी कार, मोबाइल फोन संग तमंचा बरामद


पुलिस गिरफ्त में आए बदमाशों के पास लूटा गया मोबाइल फोन, एक होंडा सिटी कार और तमंचा बरामद हुआ है. पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वे देर रात हाईवे पर ट्रकों के चालकों को रोक उनके साथ लूटपाट करते थे. दूसरे जिलों के ट्रक चालक स्थानीय थाने में शिकायत नहीं करते थे जिसका फायदा उठाकर वे अक्सर लूटपाट की घटना करते थे. पिछले दिनों इन्होंने जंसा थाना क्षेत्र में ट्रक चालक से मोबाइल फोन और नकदी लूटने की घटना स्वीकार की.



Vandana Pandey

News Author

Vandana Pandey