Varanasi: वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट में नकली दुल्हन के उत्पाद का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं कहा जा रहा है कि नकली दुल्हन और उनके दो साथियों पर फर्जी अपहरण का मामला है. हंगामे के बाद फूलपुर पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
कहा जा रहा है कि,एयरपोर्ट टर्मिनल के अंदर अनिता ने अचानक पेट दर्द का बहाना बनाया और सीआईएसएफ के जवान के पास पहुंचकर पेमा राम पर अपहरण का आरोप लगा दिया. उसने हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद सीआईएसएफ ने फूलपुर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर थाने में पूछताछ की.
ALSO READ : इंग्लैंड दौरे के बाद आकाशदीप पहुंचे वाराणसी, मंदिरों में टेका मत्था
पुलिस पूंछतांछ में पता चला है कि, अनिता, पत्नी सरजू, निवासी रैया, थाना रायपुर, सोनभद्र, ने फर्जी दुल्हन बनकर पेमा राम को ठगने की कोशिश की थी. उसके साथ महेंद्र और योगेंद्र, दोनों निवासी जयसोलिया, थाना रायपुर, सोनभद्र, इस साजिश में शामिल थे. पुलिस ने तीनों के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(2) और 316(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया. पूछताछ के बाद अनिता को छोड़ दिया गया, जबकि मामले की जांच जारी है.
ALSO READ : Tiranga Yatra: 13 को निकलगी तिरंगा यात्रा, हजारों छात्र होंगें शामिल...
जानकारी के मुताबिक, पेमा राम निवासी राणावत श्रीयारी जिला पाली (राजस्थान) अपने अविवाहित भाई रामलाल की शादी के लिए दुल्हन देखने महेंद्र के बुलावे पर सोनभद्र आया था. तय राशि के अनुसार, दुल्हन अनिता के खाते में 90 हजार ऑनलाइन और एक लाख 30 हजार नगद दिया.