
वाराणसी - बीएचयू अस्पताल के स्टोर रूम में शनिवार की सुबह आग लगने से अफरा तफरी मच गई. इससे वहां रखें मेडिकल उपकरण और कई सामान जलकर राख हो गए. अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के ऊपरी हिस्से में बने इंडो लैब के स्टोर रूम में सुबह आग लगने की जानकारी तब हुई जब ऊपर से धुआं निकलते दिखाई पडा.

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अस्पताल के कर्मचारियों ने देखा कि स्टोर रूम की खिड़की से आग की लपटे बाहर निकल रही थी. उधर आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गई, लेकिन बीएचयू में बारिश की वजह से जल भराव के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इसके बावजूद फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने अगल-बगल की बिल्डिंग से आग पर काबू पाने का प्रयास किया और लगभग 1 घंटे के प्रयास के बाद आग पर पूर्णतया काबू पा लिया गया.
शार्ट सर्किट बताई जा रही वजह
बताया जा रहा है कि स्टोर रूम में कई जरूरी मेडिकल उपकरण और सामान रखे थे जो जल कर राख हो गए. प्रथम दृष्टिया आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है लेकिन घटना को लेकर अस्पताल परिसर में तरह-तरह की चर्चाएं भी है.
आईएमएस बीएचयू के डिप्टी चीफ प्रोकटर प्रोफेसर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि स्टोर रूम में आग लगने की सूचना पर तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. चीफ फायर ऑफिसर आनंद सिंह राजपूत के मुताबिक इस जगह का इस्तेमाल स्टोरेज के रूप में किया जा रहा था, जिसमें सिरिंज के गत्ते रखे हुए थे जिसकी वजह से आज ज्यादा फैल गई थी. समय रहते आग पर नियंत्रण पा लिया गया आग पूर्णतया काबू में है, लेकिन अभी धुआं भर होने की कारण दिक्कतें हो रही है. जिसको पूर्णतया ठीक करने की कोशिश की जा रही है.




