
वाराणसी : आलालाइन व्यापारिक वेबासइट पर भी गोलमाल की खबरें आती रहती हैं. इन पर कार्रवाई भी की जा रही है. इसी क्रम में फ्लिपकार्ट और ब्लिंकिट के खाद्य उत्पाद के 150 पैकेट पर घोषणाएं नहीं मिलने पर उन्हें सील किया गया है. बाट माप विभाग ने दोनों कंपनियों के गोदाम में जांच के बाद चालान कर नोटिस दिया. बताया कि दो से तीन लाख रुपये का जुर्माना भी दोनों कंपनियों पर लगाया जा सकता है. उत्पादों पर पैकिंग की तारीख भी नहीं थी. शहर के सारनाथ मवइया और देहात के कछवां रोड में कंपनियों के गोदामों पर टीम ने छापेमारी की.

अधिकारी ने कहा
बाट माप विभाग के सहायक नियंत्रक अशोक कुमार ने बताया कि दोनों कंपनी से आठ पैकेट लिए गए हैं. एक कंपनी के सौ और दूसरे के 50 पैकेट सीज किए गए हैं. एक कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन का भी चालान किया गया. उसका सत्यापन नहीं हुआ था. इस पर भी जुर्माना लगेगा. दोनों कंपनियों पर केस भी चल सकता है.

25-25 हजार का जुर्माना
अशोक कुमार ने बताया कि नोटिस में पूछा गया है कि कितने डायरेक्टर और किस आधार पर नियम का उल्लंघन किया है. जवाब आने के बाद जुर्माना तय किया जाएगा. वैसे हर कंपनी में दो से तीन डायरेक्टर होते हैं. हर डायरेक्टर पर 25-25 हजार का जुर्माना लगता है. कंपनी पर भी लगता है. अगर जुर्माना नहीं जमा करते हैं तो केस दर्ज किया जाएगा.





