
वाराणसीः कमिश्नरेट के गोमती जोन अंतर्गत मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बिहड़ा गांव में सोमवार की देर रात दुस्साहसी जुआड़ियों ने कानून-व्यवस्था को ताक पर रख जुआ के फड़ पर पहुंची पुलिस टीम पर भारी पथराव कर दिया. इतना ही नहीं उन्होंने वहां एक दारोगा कौशल किशोर की बाइक में आग लगाकर उसे फूंक दिया. जुआरियों के हमले में कुछ पुलिसकर्मी चोटिल हुए हैं जिनका इलाज क्षेत्र के अस्पताल में कराया गया. इस घटना के बाद फैले तनाव को देखते हुए गांव में भारी फोर्स की तैनाती कर दी गई है. पुलिस इस मामले में आरोपितों की पहचान कर उनकी तलाश सरगर्मी से कर रही है.

यह था पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, बिहड़ा गांव में पिछले कई दिनों से एक स्थान पर काफी दिनों से जुआ केला जा रहा था. इसकी सूचना ग्रामीणों ने कई बार पुलिस को दी थी. उधर पुलिस के पहुंचने पर जुआड़ी चकमा देकर भाग जाने में सफल रहते. बताया गया कि सोमवार की रात जुआ खेलने को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से लाठी-डंडा का जमकर प्रयोगह किया गया. सूचना पाकर पुलिस की एक टीम आनन फानन में मौके पर पहुंची. वहां मौजूद दोनों पक्षों को शांत कराने के प्रयास के दौरान कुछ मनबढ़ जुआड़ियों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. ईंट-पत्थर चलता देख अपने को बचाते हुए पुलिस टीम ने स्थिति को काबू में करने के लिए थाने में फोर्स को बुलाया. इसके पहले ही वहां मौजूद कुछ मनबढ़ों ने दारोगा की मोटरसाइकल में आग लगी दी जो वहीं धूं-धूंकर जलने लगी.
कई लोग हिरासत में
मौके पर थाने से पहुंची भारी फोर्स ने स्थिति देख फौरी कार्रवाई की. पुलिस टीम ने मौके से आधा दर्जन जुआड़ियों को हिरासत में लिया जिसका विरोध मौके पर कई लोगों ने किया. उधर घटना के बाद गांव में उपजे तनाव को देखते हुए एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस उपद्रव करने वाले अन्य आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है. पुलिस इस मामले में 16 नामजद समेत 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है.




