वाराणसी: पूर्वोत्तर रेलवे ने शारदीय नवरात्र, दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ जैसे बड़े त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए खास पहल की है. यात्रियों की भीड़ और टिकटों की बढ़ती मांग को देखते हुए लखनऊ और कोलकाता के बीच सीधी विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. यह ट्रेन वाराणसी होकर जाएगी जिससे पूर्वांचल के यात्रियों को सीधे कोलकाता जाने का मौका मिलेगा.
लखनऊ – कोलकाता स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल
रेलवे के अनुसार गाड़ी संख्या 03107 कोलकाता-लखनऊ स्पेशल ट्रेन 2 अक्टूबर से 6 नवंबर तक चलेगी. यह ट्रेन कोलकाता से हर गुरुवार की रात 11:55 बजे रवाना होगी और अगले दिन शुक्रवार को शाम 5:25 बजे वाराणसी जंक्शन पहुंचेगी. यहां से आंशिक ठहराव के बाद लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगी.
इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 03108 लखनऊ-कोलकाता स्पेशल ट्रेन 4 अक्टूबर से 8 नवंबर तक चलाई जाएगी. यह ट्रेन लखनऊ से हर शनिवार की रात 1:40 बजे खुलेगी और उसी दिन सुबह 6:45 बजे वाराणसी जंक्शन पहुंचेगी. इसके बाद यह कोलकाता की ओर रवाना होगी.
इस नई सेवा से त्योहारों के दौरान यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है, खासकर उन लोगों को जो नौकरी, कारोबार या परिवार से मिलने के लिए त्योहारों पर कोलकाता की ओर जाते हैं.
पुणे - गोरखपुर एक्सप्रेस का बढ़नी तक विस्तार
इसी क्रम में गोरखपुर स्टेशन पर ब्लॉक के चलते रेलवे प्रशासन ने एक और बड़ा बदलाव किया है.
गाड़ी संख्या 11037/38 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस को अस्थायी रूप से बढ़नी स्टेशन तक बढ़ाया गया है.
गाड़ी संख्या 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस अब 11 सितंबर से 4 दिसंबर तक बढ़नी तक जाएगी. वहीं,
गाड़ी संख्या 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस को भी 13 सितंबर से 6 दिसंबर तक बढ़नी से चलाने का निर्णय लिया गया है. यह ट्रेन बढ़नी से दोपहर 1:10 बजे प्रस्थान करेगी.
यात्रियों को मिलेगा फायदा
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार के अनुसार इन व्यवस्थाओं से त्योहारों पर यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में भारी सुविधा मिलेगी. वाराणसी होकर गुजरने वाली विशेष ट्रेनें पूर्वांचल से कोलकाता और लखनऊ दोनों दिशाओं में यात्रा को आसान बनाएंगी. वहीं पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस के बढ़नी विस्तार से सिद्धार्थनगर, बस्ती और आसपास के जिलों के यात्रियों को भी बड़ी राहत मिलेगी. त्योहारों में भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों से समय पर टिकट बुक कराने और यात्रा से पहले शेड्यूल जांचने की अपील की है.