Varanasi: काशी में गणेश चतुर्थी का पर्व बड़े ही धूमधाम से बनाया जा रहा है. वाराणसी के लोहटिया स्थित प्रसिद्ध बड़ा गणेश मंदिर में सुबह से ही बड़ी संख्या में भक्तों का ताँता लगा हुआ है. इस दौरान मंदिर परिसर हर- हर महादेव और विघ्नहर्ता के जयघोष से गूँज उठा.
बता दें कि, मंदिर के महंत ने बताया कि आज भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी है जिसका विशेष महत्त्व है.इस दिन महिलाएं संतान प्राप्ति और अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए व्रत रखती हैं. भाद्रपद मास की शुरुआत होने के कारण इस बार की चतुर्थी को जन्मोत्सव के रूप में भी मनाया जा रहा है, जो इसे और भी खास बनाता है.
इतना ही नहीं आज के इस पावन अवसर पर भक्त बड़े ही भक्ति भाव से भगवान गणेश को फल, दूर्वा और मोदक लड्डू का अनुष्ठान कर रहे हैं. मान्यता है कि गणेश जी की पूजा से जीवन की सभी बाधाएं दूर होती हैं और सुख, शांति व समृद्धि प्राप्त होती है. मंदिर में भक्तों की भीड़ सुबह से ही उमड़ रही है, जो देर रात तक जारी रहेगी.
इतना ही नहीं आज इस अवसर में मंदिर परिसर में सुबह से लम्बी कतार लगी हुए है और भक्त अपनी बारी के आने का इंतजार कर रहे है. इस खास मौके पर महिलाएं ज्यादा ही मात्रा में दर्शन के लिए आई हुई है क्यूंकि, मान्यता है कि आज गणेश पूजा करने से जिन माता- बहनों को संतान प्राप्त नहीं हुई है उनको इस दिन व्रत रखने से संतान की प्राप्ति होती है.