
वाराणसी: जैतपुरा थाना से बीते रविवार को हवालात से भाग निकले 25 हजार के इनामी वाहन चोर को पुलिस ने शुक्रवार की देर रात मुठभेड़ में धर दबोचा. मुठभेड़ के दौरान इस इनामी के पैर में गोली लगी है. उसे कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है.
डीसीपी ने दी घटना की जानकारी
डीसीपी क्राइम सरवणन टी. के अनुसार मुठभेड़ में गिरफ्तार इरशाद उर्फ राजू भेलूपुर का निवासी है. इसके ऊपर वाहन चोरी सेंधमारी मादक तस्करी समेत नौ केस दर्ज है.पिछले दिनों जैतपुरा पुलिस ने इस पकड़ा था लेकिन यह हवालात से भाग निकला था. बदमाश को पकड़ने के लिए इसपर 25 हजार का इनाम घोषित किया था।
jaitpura
आपरेशन चक्रव्यूह के तहत मिली सफलता
डीसीपी ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए आपरेशन चक्रव्यूह के तहत जैतपुरा पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. इस बीच रात मुखबिर से जैतपुरा थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा और चौकाघाट चौकी इंचार्ज शुभम मिश्रा को सूचना मिली कि रविवार को थाने से भागा 25 हजार का इनामी आरोपी इरशाद हनुमान फाटक रेलवे क्रॉसिंग मालगोदाम मार्ग से कहीं भागने की फिराक में है. इसके बाद पुलिस ने हनुमान फाटक रेलवे क्रॉसिंग मालगोदाम मार्ग पर घेराबंदी की तो बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में की गई फायरिंग में पुलिस की गोली बाएं पैर में लगने से वह घायल हो गया. वहीं एसीपी चेतगंज ईशान सोनी ने बताया कि आरोपित के पास से तमंचा समेत एक जिंदा और खोखा बरामद हुआ है.





