
वाराणसीः बलिया जिले के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के पर्वतपुर-घेराई मार्ग पर तेज रफ्तार के कहर ने तीन युवा दोस्तों की जहां जाने ले ली वहीं दो जयुवक मौत से संघर्ष कर रहे हैं. गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों का इलाज बीएचयू में चल रहा है. हादसा मंगलवार की देर रात हुआ जब युवकों की तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई. बताया गया कि सभी युवक एक पार्टी से लौट रहे थे.
जा रहे थे तीन दोस्तों को छोड़ने उनके घर

जानकारी के अनुसार टक्कर इतनी तेज रही कि जिल बोलेरों में युवक सवार थे उसके परखचे उड़ गए. शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी जिसने वहां पहुंचकर आनन फानन में बोलेरों में सवार पांच युवकों को जिला अस्पताल ले गई. वहां डाक्टरों ने जांच के बाद रामपुर कंला गांव निवासी 18 वर्षीय सत्यम राजभर विकास राजभर (20) और राजा राजभर (20) को मृत घोषित कर दिया. वहीं साथ रहे दिवाकलपुर निवासी अनीश राजभर (21) तथा अभिषेक राजभर (19) की हालत गंभीर देख प्राथामिक उपचार के बाद बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया. बताया गया कि बोलेरो में सवार पांचों दोस्त बांसडीह कस्बे में पार्टी मनाने के बाद दिवाकलपुर के तीन दोस्तों को घर छोड़ने जा रहे थे.
मृतकों के घर मचा कोहराम
हादसे में मारे गए मृतकों के परिजन पुलिस द्वारा सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे जहां उनके चीखने-चिल्लाने से माहौल गमनीन हो गया. वहीं जानकारी पाकर उनके घर कोहराम मचा गया और गांव में मातम छा गया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त बोलेरो को कब्जे में लेकर तीनों युवकों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे के बाबत सीओ बांसडीह जयशंकर मिश्र ने बताया कि रात में पेड़ से बोलेरो टकराने से तीन युवकों की मौत हुई है, जबकि दो घायलों का इलाज बनारस में चल रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.




