गोरखपुर के एआईआईएमएस थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां राधेश्याम मिश्रा नामक युवक ने अपने पिता भगवत मिश्रा (60) की जमीन संबंधी विवाद के चलते हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार, राधेश्याम पुणे में नौकरी करता था और करीब 10 दिन पहले घर लौटा था. शुक्रवार रात उसका अपने पिता से जमीन बेचने को लेकर झगड़ा हुआ. पिता ने बड़े बेटे कृष्ण जीवन के इलाज के लिए करीब 2.5 डिस्मिल जमीन (लगभग 1,090 वर्ग फुट) बेची थी, जिसे लेकर राधेश्याम नाराज़ था और बाकी जमीन में अपना हिस्सा मांग रहा था.
रात करीब 11 बजे जब भगवत मिश्रा आंगन में चारपाई पर सो रहे थे, तभी राधेश्याम ने फावड़े से उन पर हमला कर दिया और उनका सिर धड़ से अलग कर दिया. आनन-फानन उन्हें एआईआईएमएस ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल फावड़ा बरामद कर आरोपी राधेश्याम को गिरफ्तार कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस पूछताछ जारी है.