
वाराणसीः घर में पड़ी डांट से क्षुब्ध होकर 17 वर्षीय किशोर ने शुक्रवार को विश्वसुंदरी पुल से उफनती गंगा नदीं में छलांग लगा दी. कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने यह दृश्य देखा तो सन्न रह गए. उनके अनुसार किशोर एक स्कूटी से पुल पर आया और गाड़ी खड़ी कर सीधे पुल की रेंलिंग से गंगा में कूद पड़ा. जब तक लोग कुछ समझते और करते किशोर गंगा में समा चुका था. लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंचे एनडीआरएफ और जल पुलिस किशोर की तलाश में में जुट गई लेकिन घंटों बाद भी उसका पता नहीं चल सका. जानकारी पाकर किशोर के परिजन भी मौक पर पहुंच गए हैं.

परिवार के लोगों को लगा गहरा सदमा
किशोर की इस हरकत का घर वालों को गहरा सदमा लगा है. गंगा पुल पर पहुंचे परिवार के कई सदस्य मौके पर रोने-पीटने लगे. भीटी चौकी इंचार्ज आदित्य राय के अनुसार प्रारम्भिक छानबीन में जानकारी मिली है कि गंगा में कूदे किशोर का नाम दिव्यांश है और उसे घर पर डांटा गया था. इसी बात से क्षुब्ध होकर वह बिना किसी के बताए स्कूटी लेकर घर से निकला और सीधे विश्वसुंदरी पुल पहुंचा. वहां कुछ देर खड़े रहने के बाद उसने स्कूटी को पुल के किनारे छोड़ दिया और गंगा में कूद गया।.
कई गोताखोर कर रहे गंगा में तलाश
दूसरी ओर एनडीआरएफ संग गोताखोर किशोर की तलाश में लगातार गंगा में उतर रहे हैं. इनकी कहना है कि बाढ़ के चलते पानी का बहाव तेज है इसलिए खोजबीन में दिक्कत आ रही है. इसके साथ ही पुलिस ने समीपवर्तीय जिलों में भी इसकी जानकारी देकर किशोर को बचाने में मदद मांगी है.
अधिकारियों का कहना है कि तलाश अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक किशोर का पता नहीं चल जाता. इसी के अलावा जांच की जा रही है ताकि स्पष्ट हो सके कि आखिर किशोर ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया.





