
वाराणसीः कचहरी परिसर में मंगलवार को उस समय अफरातफर मच गई जब बड़ागांव थाना में तैनात 35 वर्षीय मिथिलेश प्रजापति नामक दारोगा समेत एक पुलिस कर्मी को कतिपय वकीलों के झुंड ने घेर लिया. देखते ही देखते इन्होंने इन दोनों पुलिस कर्मियों को जमकर पीट दिया जिससे वे जख्मी हो कर वहीं गिर पड़े. जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे कचहरी पुलिस चौकी के सिपाही दोनों पुलिस कर्मी का हालत देख पहले अधिकारियों को इसकी सूचना दी और इन्हें पं दीनदयाल अस्पताल ले गए. उधर पुलिस कर्मियों की पिटाई की बात सामने आने पर कई थानों की फोर्स को मौके पर बुला लिया गया. स्थिति को देखते हुए जहां कचहरी परिसर वकीलों से खाली हो गई वहीं पूरा क्षेत्र छावनी के रूप में तब्दील कर दिया गया है. उधर देर शाम हालत बिगड़ने पर दारोगा को बीएचयू के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. बताया गया है कि पिटाई से दारोगा का सिर तीन जगह से फट गया है और उनके शरीर पर कई चोटें आई है.

यह था पूरा मामला
बताया गया कि बड़ागांव में तैनात दारोगा पिछले दिनों उक्त दारोगा की किसी मामले में एक वकील से भिड़त हो गई थी. आरोप लगा था कि दारोगा ने वकील संग दुर्व्यवहार किया था. यह जानकर वकील दारोगा को देख लेने की फिराक में थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोपहर में वह दारोगा अपने सिपाही के साथ किसी कार्य से कचहरी में आए थे. यह जानकारी पाकर कुछ ही देर में इकट्ठा हुए कतिपय वकीलों ने दारोगा को घेर लिया. इस दौरान हो रही बातचीत विवाद में बदल गई जिसपर वकील दरोगा पर टूट पड़े. इस दौरान बचाव में आए सिपाही को भी वकीलो ने जमकर पीट दिया.
माहौल तनावपूर्ण, हर जगह दिख रहे पुलिस कर्मी
दूसरी ओर दारोगा व सिपाही की पिटाई और उनके गंभीर रूप से जख्मी होने की सूचना कचहरी परिसर में आग की तरह फैल गई. बताया गया कि माहौल बिगड़े इसके पहले ही सैकड़ों वकील अपना काला कोट उतार परिसर से बाहर निकल गए. उधर कुछ ही देऱ में भारी फोर्स कचहरी पहुंच गई. इस घटना से पुलिस कर्मियों में भारी रोष देखा गया.

जानकारी पाकर पहुंचे आला अफसर, संभाली स्थिति
पुलिस कर्मियो की पिटाई की सूचना पाकर कई थानों की फोर्स कचहरी पहुंच गई. माहौल तनावपूर्ण होने की जानकारी पाकर डीएम सत्येंद्र कुमार, डीआईजी शिवहरि मीणा, डीसीपी काशी जोन प्रमोद कुमार, एडीसीपी क्राइम सरवणन टी, एडीएम सिटी आलोक वर्मा दल बल के साथ पहुंचे और अधीनस्थों से पूरी घटना की जांच की. बाद में अधिकारी जिला जज से मिलने उनके चेंबर में पहुंचे और उन्हें सारी स्थिति से अवगत कराया.
दोनों बार काउंसिल ने की घटना की कड़ी निंदा, कहा पुलिस कार्रवाई का करेंगे सपोर्ट
कचहरी परिसर में हुई दिनदहाड़े दारोगा समेत सिपाही की बर्बर पिटाई के मामले में एक बार फिर से परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इस पूरे मामले पर वाराणसी सेंट्रल बार व बनारस बार के पदाधिकारियों ने कड़ी निंदा की है. उन्होंने पिटाई से घायल पुलिसकर्मियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है. साथ ही आश्वासन दिया है कि दोनों बार के लोग पुलिस की कार्रवाई में साथ देंगे.
अधिकारियों ने कहा, होगी कड़ी कार्रवाई
मौके पर पहुंचे अपर पुलिस आयुक्त शिवहरि मीणा ने स्पष्ट किया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. साथ ही स्पष्ट किया कि घटना को अंजाम देने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. इसकी गंभीरता से जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्वाई की जाएगी. इस संबंध में उन्हें बार एसोसिशन की तरफ से पूरा सहयोग करने का आश्वासन मिला है. दूसरी ओर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने कहा कि इस घटना को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.
उन्होंने कहा कि पूरी घटना की हर पहलू से जांच की जाएगी तथा दारोगा व सिपाही के हमलावरों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए हर पहलू से जांच की जा रही है.




