वाराणसी में राजनीति का दिलचस्प नजारा तब देखने को मिला, जब समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं के साथ अचानक कांग्रेस नेता एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के घर पहुंच गए. उन्होंने अजय राय का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें वाराणसी का "सांसद" घोषित करते हुए उनकी जीत का जश्न मनाया.
तो 2024 लोकसभा चुनाव की नताजी कुछ और होता...
यह घटना उस समय हुई, जब कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन चुनाव में धांधली और फर्जी वोटिंग के आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग और भाजपा पर निशाना साध रहे हैं. अजय राय ने भी कुछ दिन पहले मीडिया से कहा था कि अगर चुनाव पूरी निष्पक्षता से होते, तो 2024 लोकसभा चुनाव में वाराणसी का नतीजा अलग होता.
सपा कार्यकर्ताओं ने इसी बयान के बाद अजय राय के आवास पर पहुंचकर जोरदार नारेबाजी की और फूल-मालाओं से उनका सम्मान किया। अजय राय ने इस अप्रत्याशित सम्मान के लिए सपा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, "काशी की जनता ने उन्हें जो प्यार और आशीर्वाद दिया है, वह उनके लिए सबसे कीमती है. " इस पूरे घटनाक्रम ने वाराणसी के सियासी माहौल में हलचल पैदा कर दी है और चर्चा का विषय बन गया है.