वाराणसी: बनारस रेल इंजन कारखाना (BLW) कर्मचारियों को PPE उपकरणों के महत्व और सही उपयोग को लेकर एक विशेष पहल के तहत पूर्वी मुख्य द्वार पर मोबाइल डेमो वैन के माध्यम से संरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (PPEs) के महत्व और उनके समुचित उपयोग के प्रति जागरूक करना था, ताकि कार्यस्थल पर संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सके.
इस मोबाइल डेमो वैन के उद्घाटन की शुरुआत बरेका की महिला रेल कर्मचारी श्रीमती नीतू द्वारा फीता काटकर की गई. उद्घाटन के पश्चात विभिन्न प्रकार के सुरक्षा उपकरणों का लाइव प्रदर्शन किया गया और विशेषज्ञों द्वारा उनके प्रयोग की जानकारी भी दी गई.
फुट प्रोटेक्शन उत्पाद: कार्य के दौरान पैरों को चोट या खतरनाक वस्तुओं से बचाने के लिए विशेष सुरक्षा जूते और अन्य फुटवेयर उपकरण.
फॉल प्रोटेक्शन सिस्टम: ऊंचाई पर कार्यरत कर्मचारियों के लिए सेफ्टी बेल्ट, हार्नेस और अन्य फॉल-प्रिवेंशन डिवाइसेज़.
कंफाइंड स्पेस सुरक्षा: सीमित स्थानों में काम करते समय आवश्यक सुरक्षा उपायों की जानकारी.
इमरजेंसी इवैक्युएशन डिवाइस: आकस्मिक परिस्थितियों में सुरक्षित निकासी की तकनीकें और उपकरण.
हेड प्रोटेक्शन: सिर को चोट से बचाने के लिए हेलमेट जैसे आवश्यक सुरक्षा साधन.
आई व फेस प्रोटेक्शन: आंखों और चेहरे की सुरक्षा के लिए सेफ्टी गॉगल्स, फेस शील्ड आदि.
हैंड प्रोटेक्शन: हाथों को कटने, जलने या अन्य खतरों से बचाने के लिए विभिन्न प्रकार के दस्तानों का प्रदर्शन.
कार्यक्रम में उपस्थित विशेषज्ञों ने प्रत्येक उपकरण की उपयोगिता, गुणवत्ता और उचित प्रयोग की विधि के बारे में विस्तार से जानकारी दी. कर्मचारियों ने इन उपकरणों का नज़दीक से अवलोकन किया और उन्हें कार्य में शामिल करने की प्रतिबद्धता भी जताई. इस अवसर पर रामजन्म चौबे ने कहा की कार्यस्थल की पहली प्राथमिकता सुरक्षा होनी चाहिए.
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित रहे. सभी ने इस पहल की सराहना की और भविष्य में ऐसे और कार्यक्रम आयोजित करने की मांग की.