
वाराणसीः उदया तिथि के अनुसार कार्तिक माह का मान बुधवार के शुरू होते ही गंगा घाटों पर श्रद्धालु पुण्य की डुबकी लगाना शुरू कर दिया है. भगवान श्रीहरि को प्रिय श्रीसमृद्धि कामना को समर्पित दिव्य कार्तिक मास का आरंभ वैसे तो मंगलवार को प्रात: 9.34 बजे से हो गया लेकिन उदया तिथि के अनुसार इसे आज से माना गया.
कार्तिक मास में भगवान श्रीहरि के पूजन का है विधान
प्रख्यात ज्योतिषविद् पं. विमल जैन के अनुसार कार्तिक मास में भगवान श्रीहरि का पूजन सूर्योदय पूर्व गंगा या फिर नदियों में स्नान के साथ ही तुलसी पूजा व दीपदान करने का विधान है. कार्तिक मास में गंगा स्नान के साथ दान की महत्ता है. जिन लोगों को कुंडली में वृहस्पति अनिष्टकारी हो या इनकी दशा अशुभ चल रही हो उन्हें वृहस्पति जनित दान व कार्तिक मास में श्रीहरि विष्णु को प्रसन्न करने के लिए उनका पूजन व मंत्रों का जाप करना पुण्यकारी होता है. ज्योतिष शास्त्र में देवगुरु वृहस्पति को भगवान विष्णु का ही स्वरूप माना जाता है.

पांच नवम्बर कार्तिक पूर्णिमा तक चलेगा स्नान
दूसरी ओर कार्तिक मास के प्रारंभ होते ही श्रद्धालुओं ने सूर्योदय से पूर्व स्नानादि से निवृत्त होकर हाथों में जल, अक्षत, पुष्प लेकर श्रीहरि का स्मरण कर सम्पूर्ण कार्तिक मास व्रत नियम संयम व दान का संकल्प लिया. साथ ही उन्होंने भगवान विष्णु, तुलसी का पंचोपचार व षोडसोपचार पूजन किया. साथ ही गरीबों व असहायों को दान-पुण्य किया. इसी के साथ घाटों के साथ अन्य जगहों पर दीपदान शुरू हो गया है. कार्तिक मास में स्नान-दान, यम-नियम-संयम विधान आश्विन पूर्णिमा तिथि में मंगलवार को प्रारंभ हो गया, जो कार्तिक पूर्णिमा पांच नवम्बर तक चलेगा.




