
वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नई दिल्ली में लीडरशिप समिट के दौरान काशी की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि साझा की. उन्होंने बताया कि वाराणसी में पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना के अंतर्गत अभी तक 26,000 से अधिक घरों पर सोलर पैनल लगाए जा चुके हैं. यह संख्या देशभर में सबसे तेज़ प्रगति करने वाले शहरों में काशी को शामिल करती है.
रोज़ाना 3 लाख यूनिट से अधिक मुफ्त बिजली का हो रहा उत्पादन

पीएम मोदी ने जानकारी दी कि काशी में लगाए गए इन सोलर सिस्टम से दैनिक 3 लाख यूनिट से ज्यादा बिजली उत्पन्न हो रही है. इससे हजारों परिवारों को महीने का बिजली बिल लगभग शून्य होने का लाभ मिल रहा है. प्रधानमंत्री ने बताया कि इससे पूरे साल में लोगों को बिजली खर्च में बड़ी बचत हो रही है.
90,000 मीट्रिक टन कार्बन उत्सर्जन में कमी
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि इतनी सौर ऊर्जा बनने से काशी में हर साल लगभग 90,000 मीट्रिक टन कार्बन उत्सर्जन कम होने का अनुमान है. उन्होंने यह भी बताया कि शहर में स्वच्छ ऊर्जा के विस्तार के लिए 40 लाख से अधिक सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं.

क्या है पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना ?
प्रधानमंत्री ने इस योजना की जानकारी देते हुए कहा कि घरों पर सोलर पैनल लगवाने पर सरकार भारी सब्सिडी देती है, जिससे परिवारों को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलती है.
योजना के प्रमुख लाभ—
1–3 kW तक सोलर सिस्टम पर बड़ी सरकारी सब्सिडी
अतिरिक्त बिजली बेचकर परिवार कमाई भी कर सकते हैं
बिजली बिल में भारी कमी
पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना में काशी की बड़ी उपलब्धि
पीएम मोदी ने बताया कि काशी ने यह साबित किया है कि सौर ऊर्जा के माध्यम से एक शहर कैसे ऊर्जा आत्मनिर्भर बन सकता है. उन्होंने कहा कि सूर्य ऊर्जा ने काशी के घरों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया है और यह शहर अब ग्रीन एनर्जी का राष्ट्रीय मॉडल बन चुका है. “पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि भविष्य को सुरक्षित और परिवारों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का अभियान है. काशी इसका सबसे बड़ा उदाहरण है.”




