वाराणसीः खेल दिवस के अवसर पर हरहुआ स्थित विवेक सिंह एकेडमी में आयोजित हॉकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन गुरुवार को कई रोमांचक मुकाबले खेले गए. इसमें बालिका वर्ग में एलबीएस और यूपी कॉलेज ने शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज की.
पहले मैच में एलबीएस ने विवेक एकेडमी, शिवपुर को 7-2 से मात दी. विजेता टीम की ओर से तनु, सोनल और सृष्टि पटेल ने दो-दो गोल दागे, जबकि रोशनी ने एक गोल किया. दूसरी ओर विवेक एकेडमी की तरफ से निहारिका और अनुष्का ने एक-एक गोल किया. इस जीत के साथ एलबीएस की टीम ने फाइनल में जगह बना ली. दूसरे मैच में यूपी कॉलेज ने विवेक एकेडमी, शिवपुर को 3-1 से हराकर जीत हासिल की.
गंगापुर ने विवेक एकेडमी को हराया
बालक वर्ग के मुकाबलों में भी जोरदार खेल देखने को मिला.पहले मैच में गंगापुर ने विवेक एकेडमी को 5-3 से पराजित किया. गंगापुर की ओर से आकाश ने हैट्रिक लगाई, जबकि हर्ष और कुणाल ने एक-एक गोल किया. विवेक एकेडमी के लिए नागेंद्र ने दो और पंकज ने एक गोल किया. वहीं दूसरे मैच में विवेक एकेडमी ‘बी’ की टीम ने एलबीएस को 7-0 से शिकस्त दी. टीम के लिए सत्यम ने चार गोल (जिसमें हैट्रिक शामिल) दागे, गोलू ने तीन और नवनीत ने एक गोल किया. इस जीत के साथ विवेक एकेडमी ने फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया.