वाराणसीः चित्रकार विजय मूर्तिकार ने गणेश उत्सव के अवसर पर अपनी अनोखी चित्रकला कला के माध्यम से बाबा विश्वनाथ और भगवान गणेश के प्रति अपनी भक्ति प्रकट की. मंदिर चौक स्थित शिवार्चनम मंच पर गुरुवार को उन्होंने काशी विश्वनाथ और भगवान गणेश के कई आकर्षक चित्र बनाए. विजय ने सूक्ष्म रेखाओं और रंगों के शानदार संयोजन से प्रत्येक चित्र में मंगलमय भाव और भारतीय संस्कृति की झलक प्रस्तुत की.
भगवान गणेश के बना चुके हैं आठ लाख से अधिक चित्र
विजय ने बताया कि लंबे समय से उनकी इच्छा थी कि बाबा के दरबार में बैठकर गणपति के चित्र बनाए जाएँ. उल्लेखनीय है कि उन्होंने अब तक भगवान गणेश के आठ लाख से अधिक चित्र बनाए हैं.उन्होंने 56 मिनट में 56 विनायक के चित्र बनाने, मुंबई के सिद्धि विनायक मंदिर में 56 घंटे लगातार चित्रकारी कर 5311 चित्र बनाने जैसे कई रिकॉर्ड स्थापित किए हैं. इसके अलावा, उन्होंने आंखों पर पट्टी बांधकर भी गणेश के चित्र बनाने का अद्भुत कारनामा कर दिखाया है.