
वाराणसीः मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने रविवार को पं० दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय, पाण्डेयपुर के अन्तर्गत संचालित जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द आदर्श केंद्र बनाये जाने के संबंध में जहां निरीक्षण किया वहीं केंद्र में कर्मचारियों की नियुक्ति, खराब पड़े उपकरणों की मरम्मत तथा आवश्यकता उसे अनुसार बदलने के संबंध में दिशा-निर्देश दिये.

इसके साथ ही इसे मॉडल केंद्र बनाए जाने के लिए सीएसआर फंड के माध्यम से जरूरत की राशि संग लिफ्ट उपलब्ध कराये जाने का आश्वासन दिया गया. इसके साथ ही विकास अधिकारी ने डीडीआरसी को आर्दश केंद्र बनाए जाने के लिए मरीजों की जाने वाली कई तरह की थैरेपी से सम्बन्धित उपकरण के साथ रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने का निर्देश दिया.


निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने जिला अस्पताल के मेडिकल वार्ड एवं एनआरसी सेंटर का भी औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां भर्ती कुछ मरीजों से अस्पताल द्वारा मिल रही खान-पान, दवा की उपलब्धता तथा डॉक्टरों के निरीक्षण के बारे में पूछताछ की. इस दौरान सीडीओ ने मरीजों के वार्ड में महिला एवं पुरुष शौचालय की साफ-सफाई, फैली गंदगी तथा शौचालय के टूटे दरवाजे की मरम्मत के बाबत सीएमएस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. इस दौरान अस्पताल संग जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहें।




