
वाराणसी: विश्व पर्यटन सप्ताह के अवसर पर बनारस की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर को करीब से जानने और दुनिया तक पहुंचाने के लिए वाराणसी टूरिज़्म गिल्ड (VTG) की ओर से मंगलवार को भव्य हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया. इस वॉक की शुरुआत सुबह अस्सी घाट से हुई, जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि वाराणसी कैंट विधायक और पर्यटन की स्थायी समिति के सदस्य सौरभ श्रीवास्तव ने किया.
सुबह 7 बजे हुई शुरू
सुबह 7 बजे शुरू हुई इस ऐतिहासिक यात्रा ने काशी की अनूठी संस्कृति और धरोहरों को जीवंत कर दिया. हेरिटेज वॉक अस्सी घाट से आगे बढ़ते हुए जगन्नाथ मंदिर, रानी लक्ष्मीबाई जन्मस्थली, तुलसी घाट, अखाड़ा स्वामीनाथ और लोलार्क कुण्ड से होते हुए क्रीं कुण्ड तक पहुंची. इस दौरान प्रतिभागियों ने न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों का अवलोकन किया बल्कि बनारस की सदियों पुरानी लकड़ी के खिलौनों की कारीगरी को भी करीब से देखा.
विधायक सौरभ श्रीवास्तव बने सहभागी

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने खुद वॉक में भाग लिया और जगन्नाथ मंदिर तक प्रतिभागियों के साथ कदम से कदम मिलाया. उन्होंने कहा, "काशी अपनी अनंत संस्कृति, परंपरा और विरासत के लिए पूरी दुनिया में अद्वितीय है. बनारस की गलियों में जितनी ऐतिहासिक धरोहरें, स्मारक और पुरातन भवन मौजूद हैं, वैसा दुनिया के किसी भी अन्य शहर में नहीं मिलता. हमें इन धरोहरों को संरक्षित करने के साथ-साथ इन्हें प्रचारित करना होगा. टूर ऑपरेटर्स और गाइड्स को चाहिए कि वे पर्यटकों को इन स्थलों तक लेकर जाएं, ताकि काशी की वास्तविक पहचान पूरी दुनिया तक पहुंचे.
छात्रों से लेकर टूरिज्म विशेषज्ञों तक ने बढ़ाया कदम
हेरिटेज वॉक में बड़ी संख्या में शहर के होटल व्यवसायी, टूर ऑपरेटर्स, ट्रैवल एजेंट, गाइड और काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पर्यटन विभाग के छात्र-छात्राएं शामिल हुए. इस अवसर पर बीएचयू पर्यटन विभाग के प्रो. प्रवीण राणा ने प्रतिभागियों को प्रत्येक धरोहर स्थल के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व की विस्तार से जानकारी दी, जिससे यह वॉक और भी शिक्षाप्रद और रोचक बन गई.
भव्य आयोजन में हुआ गर्मजोशी से स्वागत
मुख्य अतिथि विधायक सौरभ श्रीवास्तव का स्वागत वीटीजी अध्यक्ष सुभाष कपूर, सचिव सौरभ पाण्डेय और उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने स्मृति-चिन्ह भेंट कर किया. कार्यक्रम का संचालन संयुक्त सचिव जैनेंद्र राय ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष रंजीत श्रीवास्तव ने दिया.
बड़ी संख्या में जुटे नागरिक
इस मौके पर भाजपा महामना मण्डल अध्यक्ष अनुराग शर्मा, विक्रम चौधरी, गजेंद्र चौबे, सुशील तिवारी, माजिद खान, विनय सिंह, अनूप प्रसाद, प्रमोद सिंह, कुणाल सोलंकी, मोहित थापा, सागर, परमानंद सिंह, सुधांशु सक्सेना, विवेक तिवारी सहित बड़ी संख्या में नागरिक और विद्यार्थी मौजूद रहे.
विरासत की रक्षा का संकल्प
यह हेरिटेज वॉक केवल एक सांस्कृतिक यात्रा ही नहीं बल्कि काशी की धरोहर को बचाने और उसे पर्यटन के वैश्विक नक्शे पर और सशक्त करने का एक सामूहिक प्रयास भी बना. प्रतिभागियों ने कहा कि इस तरह की गतिविधियां न केवल शहर की संस्कृति को संजोने में सहायक हैं, बल्कि युवा पीढ़ी को भी अपनी जड़ों से जोड़ती हैं. कुल मिलाकर यह हेरिटेज वॉक वाराणसी की विरासत, इतिहास और संस्कृति का जीवंत उत्सव साबित हुई, जिसने हर प्रतिभागी को एक अनूठा अनुभव दिया.





