चंदौली : जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक तस्कर को 1.120 किलोग्राम हेरोइन और 1000 रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी मुगलसराय GTR ब्रिज मानसरोवर पोखरे के पास हुई, जहां पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोचा.
राजस्थान निवासी अरोपी
गिरफ्तार आरोपी की पहचान सीताराम भील पुत्र स्व. देवीलाल भील, निवासी गुजरो की मोवरन, थाना जावदा, जिला चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) के रूप में हुई है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह यह हेरोइन राजस्थान से एक अजनबी के कहने पर यहां किसी को देने आया था.
यह कार्रवाई अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन श्री पीयूष मोर्डिया, पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी श्री वैभव कृष्ण, और पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देशन में की गई. इस बाबत थाना मुगलसराय में आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मुकदमा (मु.अ.सं. 423/25) दर्ज किया गया है.
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय गगन राज सिंह, उनि अजय कुमार (चौकी प्रभारी, रेलवे कॉलोनी), मनोज कुमार तिवारी (चौकी प्रभारी, कस्बा), अभिषेक शुक्ला (चौकी प्रभारी, जलीलपुर), हेका भूपेश कुमार, हेका विवेकानंद बघेल, कां बालकृष्ण यादव शामिल हैं. इस सफलता के साथ ही पुलिस ने स्पष्ट संकेत दिया है कि ड्रग तस्करी के खिलाफ उनकी सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.