वाराणसी : भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए एक अनोखी पहल शुरू की है. अब ट्रेन यात्रा के दौरान स्टेशन पर दुकानों से भाप और इलेक्ट्रिक इंजन के मॉडल खरीदे जा सकेंगे. ये मॉडल रेलवे के भाप युग से लेकर आधुनिक विद्युतीकरण तक के सफर को दर्शाते हैं.
माडल के रूप
पहला मॉडल बड़ा और विस्तृत है, जिसका वजन लगभग 850 ग्राम, लंबाई 300 मिमी और चौड़ाई 100 मिमी है.इसकी कीमत 1900 रुपये रखी गई है.दूसरा मॉडल छोटा और हल्का है, वजन 450 ग्राम, लंबाई 200 मिमी और चौड़ाई 75 मिमी, जिसकी कीमत 1400 रुपये है.दोनों मॉडलों को असली इंजनों के जैसा डिजाइन दिया गया है और यह लंबे समय तक सुरक्षित रह सकते हैं.
मनोरंजन सहित विरासत से जोड़ने का प्रयास
रेलवे का कहना है कि ये मॉडल न केवल बच्चों के लिए मनोरंजन का साधन हैं, बल्कि नई पीढ़ी को भारतीय रेलवे के विकास और तकनीकी प्रगति को समझने में भी मदद करेंगे. यह पहल यात्रियों को रेलवे की समृद्ध विरासत और यात्रा की कहानी से जोड़ने का प्रयास है. भविष्य में रेलवे और भी नए और आकर्षक उत्पाद यात्रियों तक पहुँचाने की योजना बना रहा है.