
वाराणसी - नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में आज स्मार्ट सिटी सभागार में पार्किंग प्रबन्ध समिति की बैठक की गई. सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव के द्वारा प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया. बैठक में अपर पुलिस उपायुक्त, यातायात के द्वारा अवगत कराया गया कि शहर के विभिन्न स्थानों पर 360 कैमरे काम नही कर रहे हैं, इस सम्बन्ध में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा स्मार्ट सिटी के मुख्य अभियन्ता को तत्काल ठीक कराने के लिए निर्देश दिए. अपर पुलिस उपयुक्त यातायात के द्वारा कैण्ट रोपवे के सामने पार्किंग पर विचार करने हेतु अवगत कराया गया तथा यह भी बताया गया कि पीलर संख्या 49, 50 से बसें यू-टर्न होती है, उसके स्थान पर पीलर संख्या 65, 66 के मध्य रेलिंग हटाने के सम्बन्ध में सुझाव दिया गया, इस सम्बन्ध में नगर आयुक्त द्वारा कैण्ट रोपवे के सामने पार्किंग के लिए निर्देशित किया गया.

बैठक में चौकाघाट से लहरतारा तक निर्मित फ्लाई ओवर के नीचे विभिन्न स्थानों पर पार्किंग स्थल तथा हरियाली बनाये जाने हेतु स्मार्ट सिटी को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये गये. बैठक में अवगत कराया गया कि बिना नगर निगम की अनुमति के कई स्थानों पर अवैध रूप से पार्किंग संचालित की जा रही है. इस सम्बन्ध में तत्काल कार्यवाही किये जाने हेतु सहायक नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया. कोतवाली थाना के सामने पी0ए0सी0 की गाड़ियॉ खड़ी होती हैं, उक्त स्थल पर नये पार्किंग स्थल बनाये जाने के निर्देश दिये गये.
अपर पुलिस उपयुक्त यातायात द्वारा बताया गया कि पुलिस लाईन में खड़ी पुरानी गाड़ियों के लिये डम्पिंग यार्ड उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था की जानी चाहिये, इस सम्बन्ध में पुरानी गाड़ियों की नीलामी कराये जाने हेतु निर्णय लिया गया. निजी पार्किंग खोलने वालों के लिये भूमि का निर्धारण किया गया, जिसमें दो पहिया वाहनों के लिये 4 वर्ग मीटर भूमि, 4 पहिया गाड़ी के लिए 23 वर्ग मीटर भूमि तथा बसों के लिए 30 वर्ग मीटर भूमि का होना आवश्यक होगा. सड़कों पर नाईट पार्किंग के सम्बन्ध में सड़क के किनारे ज्यादा से ज्यादा पार्किंग स्थलों को चिन्हित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया. बैठक में अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अन्शुमान सिंह, अपर नगर आयुक्त संगम लाल, सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव, जोनल अधिकारी दशाश्वमेध मृत्युजंय नारायण मिश्र, मुख्य अभियन्ता स्मार्ट सिटी अमरेन्द्र तिवारी, पी0टी0ओ0 परिवहन अखिलेश पाण्डेय, सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग जितेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार नगर निगम शेषनाथ यादव सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे.




