वाराणसी : नगर की कई कालोनियों समेत गलियों में नियमित रूप से कूड़ा-कचरा न उठाने तथा बरसात के दिनों में जलजमाव से होने वाली दिक्कते आम सी हो गई है. इसका जाती जागता नजारा इन दिनों कबीर नगर कॉलोनी के पावर हाउस के पास स्थित पार्क के निकट लंबे समय से कूड़े के जमे ढेर को देख लागाय जा सकता है. स्थानीय लोगों की माने तो कॉलोनी में नियमित रूप से कचरा न उठने के कारण यहाँ दुर्गंध फैल गई है जिससे उनका रहना दूभर हो गया है. बरसात के दिनों में स्थिति और भी खराब हो जाती है, क्योंकि बारिश का पानी कूड़े में मिलकर उसे सड़कों पर फैला देता है, जिससे राहगीरों को आने-जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है.
स्थानीय निवासी नवल किशोर अग्रवाल का कहना है कि सफाईकर्मी, सुपरवाइजर और स्थानीय पार्षद से कई बार शिकायत करने के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ. शिकायत के बाद कभी-कभी एक-दो दिन के लिए कूड़ा उठा लिया जाता है, लेकिन उसके बाद सफाईकर्मी फिर से लापरवाही बरतने लगते हैं. इसी तरह कैलाश नाथ मिश्रा ने कहा कि सड़क पर फैले कूड़े के कारण राह चलना मुश्किल हो गया है. वहीं, बहादुर सिंह ने बताया कि हवा चलने पर प्लास्टिक और अन्य कचरा उड़कर घरों के दरवाजे तक जमा हो जाता है. इससे न केवल गंदगी फैलती है बल्कि बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है.
निवासियों का कहना है कि कभी-कभार डोर-टू-डोर कूड़ा लेने वाले कर्मचारी आते हैं, लेकिन नियमितता नहीं होने से लोग परेशान रहते हैं. रमेश कुमार गुप्ता ने बताया कि बंदरों का झुंड प्लास्टिक में बंधे कचरे को इधर-उधर फैला देता है, जिससे पार्क और उसके आसपास की जगह गंदगी से पट जाती है.
लोगों का कहना है कि इस समस्या का एकमात्र समाधान नियमित कचरा उठान है. यदि सफाई व्यवस्था को व्यवस्थित किया जाए और कर्मचारियों को जिम्मेदारी से काम करने के लिए बाध्य किया जाए, तभी क्षेत्र की गंदगी और दुर्गंध से निजात मिल सकेगी.