वाराणसी : शहर में शुद्ध पेयजल और सीवरेज व्यवस्था नगर निगम के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है.योजनाएं तो लगातार बन रही हैं, लेकिन जमीनी हालात जस के तस हैं. जगह-जगह पाइपलाइन लीकेज के कारण दूषित पानी की आपूर्ति होना आम हो गया है.
एक साल से गंदे पानी की समस्या
जंगमबाड़ी क्षेत्र में तो पिछले एक साल से लोग गंदे पानी की समस्या झेल रहे हैं.सरकारी नलों से कभी काला, तो कभी लाल और पीला पानी निकलता है.स्थानीय पार्षद विजय द्विवेदी के अनुसार, जलकल विभाग से कई बार शिकायत की जा चुकी है, फिर भी समस्या दूर नहीं हुई. मजबूरन लोग अब आरओ लगवाकर शुद्ध पानी का इंतजाम कर रहे हैं.जिन गलियों में पाइपलाइन ज्यादा जर्जर है, वहां हालात और खराब हैं.
जलकल विभाग के महाप्रबंधक अनूप सिंह ने बताया कि कई जगहों पर लीकेज पकड़ने के लिए गड्ढे खोदे गए, लेकिन सफलता नहीं मिली. चूंकि जंगमबाड़ी क्षेत्र की पाइपलाइन काफी पुरानी है, इसलिए अब इसे बदलने का निर्णय लिया गया है.सीवर लाइन के साथ-साथ पानी की नई पाइपलाइन बिछाने का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है