
वाराणसी: प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) के पहले दिन बुधवार को वाराणसी का कैंट, सिटी और बनारस रेलवे स्टेशन के साथ बस अड्डे परीक्षार्थियों की भीड़ से खचाखच भरे रहे. उधर परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने विशेष इंतजाम कर रखे हैं जो नाकाफी दिखे.

परीक्षा स्पेशल ट्रेनें बनी सहारा
कैंट, सिटी और बनारस तीनो ही रेलवे स्टेशनों से परीक्षा स्पेशल ट्रेनें संचालित की गईं, जिनसे परीक्षार्थी अपने गंतव्य तक पहुंच सके . दोनों पारियों की परीक्षा के बाद शनिवार को देर शाम तक कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी सीओ कुंवर प्रभात सिंह, सीआईटी जनार्दन सिंह और एसके पांडेय वाणिज्यकर्मियों व सुरक्षा बलों के साथ मौजूद रहे और परीक्षार्थियों को सुरक्षित ट्रेन में बैठाकर उन्हें रवाना किया.

हेल्प डेस्क से मिली मदद
रविवार को भी होने वाली इस परीक्षा के चलते कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए दो हेल्प डेस्क बनाए गए . पहला प्रवेश द्वार पर प्लेटफार्म नंबर 1 और दूसरा द्वितीय प्रवेश द्वार पर प्लेटफार्म नंबर 9 के पास बड़े एफओबी पर. इनका लाभ परीक्षार्थियों के साथ सामान्य यात्री भी ले रहे हैं.
टिकट व्यवस्था में राहत
रोजाना के रेल यात्रियों के साथ परीक्षार्थियों अचानक बढ़ी भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने मोबाइल अनरिजर्व्ड टिकट सिस्टम (एमयूटीएस) का सहारा लिया. वाणिज्यकर्मी खुद परीक्षार्थियों के पास जाकर टिकट बेचते रहे. केवल शनिवार को ही 13,570 से अधिक परीक्षार्थियों ने एमयूटीएस से टिकट खरीदे.





