वाराणसी: मंडुवाडीह फ्लाईओवर के निर्माण की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए बुधवार से पाइल लोड परीक्षण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. लोक निर्माण विभाग (प्रांतीय खंड) के अधिकारियों के अनुसार इस परीक्षण के जरिए फ्लाईओवर पर संभावित ट्रैफिक दबाव और भार वहन क्षमता की जांच की जाएगी.
जाम की समस्या को खत्म करने के लिए मंडुवाडीह चौराहे पर 59.40 करोड़ रुपये की लागत से 676 मीटर लंबा और 10.50 मीटर चौड़ा फ्लाईओवर बनाया जाएगा. वहीं, भिखारीपुर क्षेत्र में 119 करोड़ रुपये की लागत से 1081 मीटर लंबा फ्लाईओवर प्रस्तावित है, जिसका एक छोर सुंदरपुर और दूसरा भिखारीपुर तक रहेग. इन दोनों फ्लाईओवरों के बनने से यह पूरा ढांचा ‘वाई’ आकार का दिखाई देगा.
AlsoRead:काशी में मेट्रो दौड़ाने की तैयारी, साल के अंत तक होगा सर्वे
अधिकारियों का कहना है कि ये परियोजनाएं लहरतारा–बीएचयू–रवीन्द्रपुरी फोरलेन और सिक्सलेन प्रोजेक्ट का अहम हिस्सा हैं। अधिशासी अभियंता के.के. सिंह ने बताया कि पाइल लोड टेस्ट पूरा होने के बाद फ्लाईओवर निर्माण कार्य तेजी से शुरू कराया जाएगा .