वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री के नगर आगमन पर जिले के कुछ इलाके पूरी तरह से चमक-दमक उठे हैं. सड़क किनारे न तो कूड़ा कचरा दिख रहा है और न उड़ती धूल जो रहवासियों समेत राहगीरों के जीवन का अभिन्न अंग हो गया है. न कहीं एक बारगी तो स्थानीय नागरिकों को भी यकीन नहीं हो रहा है कि वे अपने शहर में है जो हर कोने से चमकता सा नजर आ रहा है. वैसे यह एक दिन में नहीं हुआ है. इसके लिए नगर निगम ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसका नजारा अब सजा-संवरा संग पूरी तरह से साफ-सुथरा नजर आ रहा है. इसके पीछे की मेहनत महापौर अशोक कुमार तिवारी और नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की है जो लगातार कुछ दिनों से खुद सड़कों पर उतरकर सफाई अभियान की देखरेख रहे हैं. दूसरी ओर जिले जनप्रतिनिधि भी इसमें अपनी सहभागिता की. क्या मंत्री क्या विधायक और क्या आला अधिकारी. हर तरफ ये लोग झाड़ी लगाते हुए स्वच्छता का संदेश देते नजर आए.
नहीं दिख रहे छुट्टा पशु और न ही खंभों पर उलझे तार
गौरातलब है कि पीएम मोदी समेत मारीशस के प्रधानमंत्री के वाराणसी आगमन के मद्देनजर नगर निगम द्वारा बाबतपुर से लेकर होटल ताज तक विशेष सफाई अभियान लगातार चलाया जा रहा है. लगातार अतिक्रमण हटाने के साथ छूट्टा पशुओं की पकड़-धकड़ और कंभों पर उलझे तारों को हटाने जैसे कार्यों को युद्धस्तर पर अंजाम दिया गया. शहर के प्रमुख मार्गों पर फूलों व पेड़ पौधों की विशेष सजावट कर आकर्षक बना दिया गया है. इसके साथ ही लगातार साफ-सफाई, कूड़े का उठान, डिवाइडर की रंगाई पुताई, सड़कों की धुलाई, अवैध विज्ञापन हटाने के साथ जगह-जगह आकर्षक वाल पेंटिंग कर शहर की खूबसूरती को चार चांद लगा दिया गया हैइसके साथ ही सीवरों की स्थिति का निरीक्षण कर किसी भी हाल में ओवरफ्लो न होने देने की अस्थाई व्यवस्था कर ली गई है.