वाराणसी : भाजपा महिला मोर्चा ने बिहार में इंडिया गठबंधन की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में सोमवार को जोरदार प्रदर्शन किया. जिला मुख्यालय पर आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में लगभग 50 महिला कार्यकर्ता शामिल हुईं और नारेबाजी करते हुए अपने आक्रोश का इजहार किया.
मां का अपमान बर्दाश्त नहीं
महिला कार्यकर्ताओं ने इस टिप्पणी को अपमानजनक बताते हुए चेतावनी दी कि यदि भविष्य में किसी मां का अपमान किया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि काशी से लेकर दिल्ली तक उनका विरोध गूंज उठेगा.
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री पूजा दीक्षित और महिला मोर्चा की क्षेत्रीय मंत्री ने इस मौके पर उपस्थित होकर कार्यकर्ताओं को नेतृत्व दिया .कार्यकर्ताओं ने विशेष रूप से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ कड़ा रोष जताया.