
वाराणसीः रथयात्रा चौराहे पर शनिवार की रात उस समय माहौल गर्म हो उठा जब पत्नी संग दर्शन कर लौट रहे बाइक सवार कमच्छा निवासी अधिवक्ता शिव प्रताप सिंह को पुलिस ने पीटकर अधमरा कर दिया. खून से लथपथ हालत में अधिवक्ता को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है. जानकारी पाकर पहुंचे वकील बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती साथी अधिवक्ता की हालत देख बिफरे पड़े. देखते ही देखते वहां हंगामा कर वकील प्रदर्शन करने लगे. वकीलों की मांग थी कि इस मामले में दोषी पुलिलस वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें कड़ी सजा दी जाए . जानकारी पाकर एसीपी काशी गौरव कुमार दल बल संग मौके पर पहंचे और आक्रोशित वकीलों को समझा बुझा कर शांत कराया. इस प्रकरण में शिव प्रताप की पत्नी शारदा सिंह की तहरीर पर अपराध निरीक्षक गोपाल कन्हैया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

यह था पूरा मामला
गौरतलब है कि शनिवार की शाम हुई तेज बारिश के बाद सड़कों पर वाहनों का रेला उमड़ पड़ा था. जगह –जगह भारी जाम लगने से लोगों का चलना दूभर हो गया था. उसी दौरन बाइक से लक्ष्मी मंदिर से दर्शन-पूजन कर पत्नी के साथ लौट रहे थे. रथयात्रा चौराहे पर लगे लंबे जाम में अधिवक्ता बाइक को आगे निकालने लगे. पुलिसकर्मियों ने नो इंट्री की बात कहकर उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया. शारदा सिंह के मुताबिक, शिव प्रताप सिंह ने कहा कि उनका बगल में ही घर है उन्हें जाने दें. दूसरी ओर पुलस कर्मी कुछ मानने को तैयार ही नहीं थे. शिवप्रताप द्वारा अपना परिचय देने पर पुलिसकर्मी बिफर पड़े. इस बीच हुई तू-तू मैं-मैं विवाद में तब्दील हो गया. आरोप है कि इस दौरान पुलिसकर्मी उन्हें पीटने लगे. पुलिस की पिटाई से अधिवक्ता के चेहरे पर कई जगह गंभीर चोट लगी जिससे वह लहूलुहान होकर अधमरा हो गए. पत्नी द्वारा सूचना दिए जाने पर थोड़ी ही देर में परिवार के लोग वहं पहुंच गए. अधिवक्ता की हालत देख वे उन्हें आनन फानन में बीएचयू ट्रामा सेंटर ले गए जहां उन्हें भर्ती कर लिया गया.

जानकार पाकर नाराज वकील पहुंचे ट्रामा सेंटर , किया प्रदर्शन
उधर परिवार वालों से अधिवक्ता संग पुलिस की मारपीट की जानकारी पाकर देखते ही देखते दर्जनों वकील ट्रॉमा सेंटर पहुंच गए. वहां शिव प्रताप की हालत देख उनका गुस्सा भड़क गया. वे वहीं पर पुलिस विरोध नारे लगाते हुए प्रदर्शन करने लगे. उनकी मांग थी कि वकील संग मारपीट करने वालों के खिलाफ अधिकारी कड़ी कारर्वाई कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करें.




